ADVERTISEMENTREMOVE AD

SNAPCHAT को डिलीट करना था, SNAPDEAL को फोन से डिलीट कर रहे हैं लोग

लोगों ने ऐप स्टोर पर बड़ी संख्या में ऐप को खराब रेटिंग दी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्‍नैपचैट के सीईओ इवान स्‍पीगल के भारत को गरीब देश कहने के विरोध में लोग लगातार इस ऐप को अनइंस्‍टॉल कर रहे हैं, लेकिन इस विवाद का खामियाजा ई-कामर्स एेेप स्नैपडील को उठाना पड़ रहा है.

दरअसल, इस विवाद के शुरू होते ही ट्विटर पर ‘#बॉयकॉटस्नैपचैट' ट्रेंड करने लगा और लोगों ने ऐप को अपने सिस्टम से हटाना शुरू कर दिया. लोगों ने ऐप स्टोर पर बड़ी संख्या में ऐप को खराब रेटिंग दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिलचस्प ये है कि इंटरनेट पर एक धड़े ने स्नैपचैट को गलती से स्नैपडील समझ लिया और ई-कॉमर्स ऐप को ही हटा दिया.


लोगों ने ऐप स्टोर पर बड़ी संख्या में ऐप को खराब रेटिंग दी.
(फोटो: ट्विटर)

कई लोग भूल में स्नैपचैट की जगह स्नैपडील के ऐप को अनइन्स्टॉल कर रहे हैं और उसे एक रेटिंग दे रहे हैं.

0

ये मामला तब सामने आया जब कुछ यूजर्स ने स्नैपडील के ऐप स्टोर के रिव्यू के स्क्रीनशॉट ट्विटर पर डाल दिए. इसके बाद उन लोगों का भी सोशल मीडिया पर खूब मजाक बन रहा है



लोगों ने ऐप स्टोर पर बड़ी संख्या में ऐप को खराब रेटिंग दी.
(फोटो: ट्विटर)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्नैपचैट ने खारिज की भारत को 'गरीब देश' कहने वाली खबर

इस बीच, स्नैपचैट के सीईओ द्वारा भारत को 'गरीब देश' कहने वाली खबरों के बाद कंपनी ने इसका खंडन किया है. एक रिपोर्ट रिलीज कर स्नैपचैट ने कहा कि कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने सीईओ इवान स्पीगल को लेकर जो दावा किया वो गलत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें