अगर आप भी एड्रेस खोजने के लिए गूगल मैप यूज करते हैं, तो इसे भूल जाइए. यह अब जल्द ही बीते जमाने की बात हो जाएगी, क्योंकि अब एड्रेस बताने के लिए गूगल ला रहा है गूगल अर्थ का न्यू वर्जन.
गूगल का दावा है कि यूजर्स को इससे नएपन का अहसास होगा. Express.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल न्यूयॉर्क के व्हिटनी म्यूजियम ऑफ आर्ट में लॉन्च करेगा. गूगल अर्थ का न्यू वर्जन इसे 18 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है.
गूगल इसे अर्थ डे इवेंट के दौरान न्यूयॉर्क शहर में लॉन्च करेगा.
आपको बता दें कि गूगल अर्थ एक वर्चुअल ग्लोब है, जो अपने यूजर्स को सैटेलाइट चित्रों के जरिए एड्रेस खोजने में सहायता करता है. गूगल इसके लिए 15 मीटर से 15 सेमी का इमेज यूज करता है. गूगल अर्थ के जरिए आप एक सर्च बार सर्च करने दुनिया के किसी भी एड्रेस का पता लगा सकते हैं.
माना जा रहा है कि गूगल अर्थ का न्यू वर्जन गूगल मैप को रिप्लेस कर देगा. कंपनी ने 2008 में गूगल मैप स्ट्रीट व्यू फीचर्स को शामिल किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अर्थ के नये वर्जन में ट्रैफिक रिपोर्ट और लोकल लिस्टिंग भी शामिल है.
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)