ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक अब आपका दिमाग पढ़ेगा और टाइप कर देगा: प्रोजेक्ट पर काम शुरू

कंपनी ने कहा है कि वो स्किन के जरिए कम्यूनिकेट करने के लिए जरूरी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर तैयार कर रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कई बार ऐसा होता है हम बहुत बिजी हों और किसी को फेसबुक पर अर्जेंट मेसेज नहीं भेज पा रहे हों. ऐसे में अगर आप दिमाग में कुछ सोचे और वो टाइप हो जाए तो कितना अच्छा होगा. फेसबुक ऐसी ही टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है.

पिछले दो सालों से फेसबुक Building 8 नाम के इस सीक्रेट प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था. फेसबुक के सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस F8 के दूसरे दिन कंपनी ने इसके बारे में बताया. इस प्रोजेक्ट के तहत माइंड रीडिंग तकनीक यानी दिमाग पढ़ने वाली टेक्नॉलॉजी पर काम किया जा रहा है.

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्क के मुताबिक सोशल नेटवर्क फेसबुक ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है जो एक दिन सिर्फ दिमाग के जरिए बातचीत संभव बना देगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंजीनियरिंग एंड हेड ऑफ सीक्रेटिव बिल्डिंग 8, रेगिना डुगन ने बताया की 60 लोगों की उनकी टीम सिर्फ ब्रेन वेव के जरिए एक मिनट में 100 वर्ड्स टाइप करने पर काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि भविष्य क्रांतिकारी टेक्नोलॉजी से भरा हुआ है, जो हमें बिना टाइप किए लोगों से कम्यूनिकेट करने में सक्षम बनाएगी. यह टेक्नोलॉजी कम्यूनिकेशन डिसऑर्डर की समस्या से जूझने वाले लोगों के लिए सहायक होगी.

स्किन से भी हो किया जा सकता है कम्यूनिकेट!

कंपनी ने एक इवेंट के दौरान वीडियो में ऐसे सिस्टम को दिखाया, जिससे लोग अपनी त्वचा के माध्यम से आवाज को महसूस कर सकें. ये एक दूसरा प्रोजेक्ट है.

कंपनी ने कहा है कि वो स्किन के जरिए कम्यूनिकेट करने के लिए जरूरी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर तैयार कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×