रिलायंस जियो के आने के बाद से ही दूसरी टेलीकॉम कंपनियां लगातार अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए प्लान लेकर आ रही हैं. हाल ही में Airtel ने 48 रुपए और 98 रुपए के प्लान बाजार में उतारे हैं, जिनकी वैलेडिटी 28 दिन है.
इससे पहले एयरटेल ने 248 रुपए का एक प्लान लॉन्च किया था. इसकी भी वैलेडिटी 28 दिन है और इसमें आपको रोज का 1.4GB डेटा मिलता है.
जानें Airtel Rs. 48 Plan के बारे में
एयरटेल के 48 रुपए वाले प्लान में 3GB 3G या 4G डेटा मिलता है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है लेकिन इसमें ग्राहक को कॉलिंग की सुविधा नहीं दी गई है.
Airtel Rs. 98 रुपए का प्लान
एयरटेल के 98 रुपए वाले प्लान की वैलेडिटी भी 28 दिन है लेकिन इसमें ग्राहक को 6GB 3G या 4G डाटा मिलेगा. साथ ही इसमें आपको रोज 10 SMS भी फ्री मिलेंगे.
एयरटेल के ये दोनों प्लान खास तौर से उन लोगों के लिए हैं जो अक्सर सस्ते डेटा पैक की तलाश में रहते हैं और जिन्हें यूज करने के लिए ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं होती. साथ ही एयरटेल का एक और प्लान है जिसमें आपको 28 दिनों के लिए ही 520MB 3G या 4G डेटा मिलता है. इन सब के अलावा 92 रुपए का एक प्लान है जिसमें सात दिनों के लिए 6GB 3G या 4G डेटा मिलता है.
इससे पहले वोडाफोन ने भी 180 दिनों की वैलेडिटी के साथ 119 रुपए का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इसमें वोडाफोन यूजर्स को 1GB 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)