ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple ने लॉन्च किए 3 फोन, जानिए नए iPhone की कीमत से लेकर हर फीचर 

Apple के इस इवेंट में क्या रहा खास. हर छोटी-बड़ी बात यहां जानिए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Apple का सालाना इवेंट किसी फेस्टिवल से कम नहीं होता है. ऐसे में Apple भी फेस्टिवल की तरह ही खुशियां बांटने में पीछे नहीं रहना चाहता है. बस इसी को देखते हुए Apple ने अपने सालाना इवेंट में 3 नए आईफोन को लॉन्च कर दिए. iPhone XS, XS मैक्स और iPhone XR. कंपनी की माने तो ये अबतक का सबसे एडवांस स्मार्टफोन है.

ऐसे तो कई महीनों से अलग-अलग जगह Apple के नए फोन की जानकारियां लीक होने का दावा किया जा रहा था. लेकिन अब कंपनी ने सभी राज से पर्दा उठा दिया है. बुधवार को कैलिफॉर्निया के स्टीव जॉब्स थिएटर में कंपनी के सीईओ टॉम कुक ने 3 नए आईफोन्स लॉन्च कर दिए. वहीं आईफोन XR इन तीनों में सबसे सस्ता है और आईफोन XS मैक्स सबसे महंगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चलिए अब आपको एक एक कर के तीनों की स्पेसिफिकेशन, कीमत और फीचर के बारे में बताते हैं.

क्या है इसकी कीमत?

जब भी कोई मोबाइल या गाड़ी लेनी होती है तो हम कीमत और परफॉरमेंस की ही बात करते हैं. तो पहले बात आपके पॉकेट मतलब कीमत की.

नए iPhone की भारत में कीमतें

  • iPhone XR, शुरुआती कीमत 999 डॉलर मतलब 76,900, ये अक्टूबर 2018 से उपलब्ध होगा
  • iPhone XS, शुरुआती कीमत 99,900, ये सितंबर के अंतिम हफ्ते के आसपास से उपलब्ध होगा.
  • iPhone XS Max, शुरुआती कीमत 1,09,900, ये सितंबर के अंतिम हफ्ते के आसपास उपलब्ध होगा.

क्या है iPhone XS, iPhone XS Max में खास बातें

आईफोन XS बीते साल के आईफोन X का अपग्रेड वर्जन है. फोन तीन वैरिएंट में है. एक 64 GB और दूसरा 256 GB और तीसरा 512GB. तीनों आईफोन में अब eSIM के जरिए दो नंबर इस्तेमाल करने का ऑप्शन होगा. लॉन्च हुए तीनों आईफोन A12 बायोनिक चिप के साथ होंगे. मतलब आईफोन में पहले से बेहतर बैट्री और परफॉर्मेंस. कंपनी का ये भी दावा है कि A12 चिपसेट 5 ट्रिलियन ऑपरेशन हर सेकेंड में करने की दमखम रखती है.

  • फेस-ID फीचर- मतलब आपका चेहरा आपका पासवर्ड होगा
  • आईफोन XS- 5.8 इंच और आईफोन Xएस मैक्स में सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले होगा
  • रिजॉल्यूशन 2436x1125 पिक्सल
  • iPhone XS और iPhone XS Max की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन ऑप्शन होंगे- 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी
  • चार माइक्रोफोन, जो वीडियो में स्टीरियो साउंड रिकॉर्ड भी कर सकता है
  • ड्यूल सिम- एक फिजिकल नैनो सिम दूसरा eSIM ऑप्शन होगा
  • इसमें 3डी टच, टैप टू अवेक फीचर्स
  • वायरलेस चार्जिंग
  • IP 68 रेटिंग यानी पानी और धूल से नुकसान नहीं पहुंचेगा
  • दोनों ही फोन स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ आते हैं और किनारों पर ग्लास केसिंग है

कैमरा

12 मेगापिक्सल डुअल कैमरा, एक कैमरा वाइड एंगल और दूसरा टेलीफोटो सेंसर के साथ. एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें टू-टोन फ्लैश भी है. इमेज सिग्नल सेंसर, डेप्थ कंट्रोल के साथ पोर्ट्रेट मोड, और नया स्मार्ट एचडीआर मोड है. सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का टू-डेप्थ कैमरा दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

iPhone XR की खासियत पर एक नजर

2018 के आईफोन ने टच आईडी की छुट्टी कर दी है. तीनों ही वेरिएंट सेकेंड जेनरेशन फेस आईडी के साथ आएंगे. यानी फोन यूजर के चेहरे से अनलॉक हो जाएगा. ये चार कलर में मिलेंगे. येलो, वाइट, कोरल, ब्लैकऔर ब्लू.

  • डिस्प्ले- 6.1 इंच
  • लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ LCD डिस्प्ले
  • स्टोरेज- 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी
  • वजन- 194 ग्राम
  • फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट कोटिंग डिस्प्ले
  • 12 मेगापिक्सेल वाइड एंगल कैमरा
  • 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
  • 7 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×