ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSNL ने पेश किए 3 नए ब्रॉडबैंड प्लान, जानें स्पीड और कीमत

PUN 400GB Monthly ब्राॉडबैंड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट के साथ आता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने तीन नए ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए हैं. BSNL के इन प्लान के तहत ग्राहकों को 50Mbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. फिलहाल ये प्लान सिर्फ पंजाब सर्किल के लिए ही उपलब्ध कराया गया है. उस सर्किल की वेबसाइट के मुताबिक इन तीनों प्लान के नाम 200GB CS111, 300GB CS112 और PUN 400GB हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिसमें आपको 400 जीबी तक का हाई-स्पीड डेटा प्राप्त होगा. बीएसएनएल ने इन प्लान को कम से कम मासिक शुल्क 490 के साथ पेश किया है. PUN 400GB Monthly ब्राॉडबैंड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट के साथ आता है.

0

200GB CS111 Monthly

200 जीबी सीएस111 मंथली प्लान में सब्सक्राइबर्क को 50Mbps की स्पीड के साथ 200 जीबी तक का डेटा मिलता है. वहीं लिमिट खत्म हो जाने के बाद डेटा स्पीड घटकर 4Mbps हो जाती है. इस प्लान में वॉयस कॉलिंग बेनेफिट उपलब्ध नहीं है, वहीं इसकी मासिक कीमत 490 रुपये है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

300GB CS112 Monthly plan

300जीबी सीएस112 मंथली प्लान की कीमत 590 रुपये प्रति माह है. इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को 300 जीबी तक हाई-स्पीड डेटा प्राप्त होगा है, जिसकी कीमत 50Mbps होगी.

200जीबी सीएस111 मंथली प्लान की तरह 300जीबी सीएस112 मंथली प्लान में वॉयस कॉलिंग बेनेफिट शामिल नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PUN 400GB Monthly plan

पीयूएन 400 जीबी मंथली प्लान में 400 जीबी तक का हाई-स्पीड डेटा 50Mbps स्पीड में प्राप्त होता है. इस प्लान में ग्राहक को अनलिमिटेड कॉलिंग सपोर्ट भी प्राप्त होता है. प्लान की कीमत प्रति माह 690 रुपये है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×