हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Twitter में होने वाली है छंटनी! Elon Musk ने पहली मीटिंग में दे दी धमकी

Twitter खरीदने के लिए Elon musk ने अप्रैल में 44 बिलियन डॉलर की डील साइन की थी.

Updated
Twitter में होने वाली है छंटनी! Elon Musk ने पहली मीटिंग में दे दी धमकी
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और Tesla के CEO एलॉन मस्क (Tesla Musk) ने गुरुवार यानि 16 जून को पहली बार Twitter के कर्मचारियों के साथ मीटिंग की. लेकिन पहली मीटिंग में दिल की धड़कन बढ़ाने वाली बात कह दी.

एलन मस्क ने Twitter के 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण से पहले ट्विटर के कर्मचारियों से कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. मस्क ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एलियन, नौकरी में छंटनी, बोलने की आजादी जैसे मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वर्चुअल मीटिंग में मस्क ने नौकरी से संभावित छंटनी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि ट्विटर में छंटनी उसकी वित्तीय स्थिति पर निर्भर करेगी. मस्क ने कहा,

"निर्भर करता है. कंपनी को स्वस्थ होने की जरूरत है, अभी लागत राजस्व से अधिक है."

मस्क ने कहा कि कर्मचारियों की संख्या को कुछ युक्तिसंगत बनाना होगा नहीं तो ट्विटर आगे नहीं बढ़ पाएगा. उन्होंने कहा,"जो कोई भी अच्छे कंट्रीब्यूटर (योगदान देने वाले) हैं, उन्हें चिंता करने की कोई बात नहीं है. किसी भी छंटनी को लेकर उनके परफॉरमेंस को आंका जाएगा. परफॉरमेंस के आधार पर ही किसी की छंटनी पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कंपनी का ध्यान मुनाफा पैदा करने और उत्पाद में सुधार करने पर होगा." मस्क ने कहा,

"अगर कोई उपयोगी चीजें कर रहा है, तो यह बहुत अच्छा है. अगर वे नहीं हैं तो मैं पूछना चाहूंगा है कि वे कंपनी में क्यों हैं."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि मस्क ने ट्विटर खरीदने के लिए अप्रैल में 44 बिलियन डॉलर की डील साइन की थी. हालांकि 13 मई को उन्होंने जानकारी दी कि Twitter के अधिग्रहण के लिए सौदे को अस्थायी रूप से रोक दिया है.

बोलने की आजादी पर एलन मस्क ने क्या कहा?

CNN के मुताबिक एलन मस्क ने कर्मचारियों से कहा कि लोगों को जो कुछ भी कहना है उसे कहने की अनुमति दी जानी चाहिए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ट्विटर को इसे बढ़ावा देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि लोगों को कानून के दायरे में रहकर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कुछ भी कहने की अनुमति दी जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि यूजर्स को उसके कंटेंट को फिल्टर करने का अधिकार है जिसे वे नहीं देखना चाहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विज्ञापन पर क्या बोले मस्क

मस्क ने कहा कि वे विज्ञापन मॉडल के खिलाफ नहीं हैं. क्योंकि यह ट्विटर के बिजनेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ट्विटर के लिए विज्ञापन बहुत महत्वपूर्ण है. मैं विज्ञापन के खिलाफ नहीं हूं. मैं शायद विज्ञापनदाताओं से बात करूंगा.

वहीं दूसरी ओर ट्विटर के कर्मचारियों से बाचतीत के दौरान मस्क ने एलियंस का भी जिक्र किया और कहा कि उन्होंने एलियंस को लेकर कोई वास्तविक सबूत नहीं देखे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×