Twitter अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लेकर आता रहा है. इसी कढ़ी में Twitter अब अपने प्लेटफॉर्म पर Emoji Reactions का फीचर लेकर आ रहा है. ट्विटर के इस फीचर की जानकारी Reverse Engineering Expert Jane Manchun Wong ने दी है.
उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि अब ट्विटर पर भी फेसबुक की तरह इमोजी रिएक्शन मिलेंगे. इमेजी के जरिए अब यूजर्स किसी के भी ट्वीट्स पर आसानी से रिएक्ट कर पाएंगे. Twitter अपने यूजर्स के लिए इसे जल्द ही उपलब्ध कराएगा.
कौन-कौन सी इमोजी मिलेगी
माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter में लाइक, चीयर, हम्म, सैड और हाहा जैसे इमोजी देखने को मिल सकती हैं. इसकी जानकारी ऐप रिसर्चर जेन मांचुन वांग (Jane Manchun Wong) ने ट्वीट कर दी है.
उन्होंने अपने ट्विटर के पोस्ट में लिखा कि Twitter अभी ट्वीट रिएक्शंस व्यू पर काम कर रहा है. Likes, Cheer, Hmm, Sad, Haha. साथ ही बताया कि चीयर और सैड इमोजी (Cheer And Sad Emoji) कर फिलहाल काम चल रहा है. पोस्ट में ये भी दिख रहा कि कितने लोग पोस्ट पर अलग-अलग इमोजी से रिएक्ट कर रहे.
Twitter ने अकाउंट वेरिफिकेशन
पिछले दिनों खबर आई थी कि Twitter पर जल्द ही लोगों को ब्लू टिक का ऑप्शन दिया जाएगा. Twitter ने अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए आवेदन लेना शुरू किया था, लेकिन अब खबर है कि इसे एक बार फिर रोक दिया गया है. बता दें Twitter Blue Tick की इस प्रक्रिया को काफी समय बाद शुरू कर रहा था.
यूजर्स की मांग को देखते हुए ट्विटर ने बीते हफ्ते में इस सर्विस को फिर शुरू किया था. लेकिन एक बार फिर Twitter की इस सर्विस पर रोक लगा दी गई है. इससे पहले भी 2017 में इस फीचर पर रोक लगा दी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)