ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक जल्द मांगेगा आपकी तस्वीर, जानिए कैसे होगा उसका इस्‍तेमाल

फोटो टेस्टिंग का मकसद फेसबुक पर संदिग्ध गतिविधियों की पड़ताल करना है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अपने 2 अरब से ज्यादा यूजर्स के लिए फेसबुक एक नया सिक्‍योरिटी फीचर ला रहा है. फेसबुक आपसे जल्द ही अपनी एक फोटो अपलोड करने को कहेगा, जिसमें आपका चेहरा साफ तौर पर दिखाई देना चाहिए, ताकि यह तय हो सके कि आप कोई बॉट (इंटरनेट पर चलने वाले रोबोट) तो नहीं हैं.

वायर्ड डॉट कॉम की रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक एक नए किस्म के कैप्चा का इस्‍तेमाल कर रहा है, जो यह तय करता है कि यूजर कोई इंसान ही है और बॉट नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ट्विटर पर इस पहचान टेस्टिंग का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया, जिसमें कहा गया है, “कृपया अपना फोटो अपलोड करें, जिसमें आपका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखता हो. हम इसकी तहकीकात करेंगे और उसके बाद हमेशा के लिए इसे डिलीट कर देंगे.
0
फेसबुक ने बाद में वायर्ड डॉट कॉम से इसकी पुष्टि की और कहा कि फोटो टेस्टिंग का मकसद फेसबुक पर संदिग्ध गतिविधियों की पड़ताल करना है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये प्रोसेस ऑटोमैटिक है, जिसमें संदिग्ध गतिविधियों की पहचान और फोटो की जांच शामिल है. अकाउंट पर सर्टिफाइड सेट करने के लिए फेसबुक यह देखता है कि फोटो यूनिक है या नहीं.

इसके अलावा फोटो की जांच के दौरान यूजर का अकाउंट लॉगआउट हो जाता है. उस समय एक मैसेज रिसीव होता है, "आप अभी लॉगइन नहीं कर सकते. हम आपके फोटो की जांच करने के बाद आपसे संपर्क करेंगे. सुरक्षा सावधानी के तहत आपको फेसबुक से लॉग आउट किया जाता है."

यह भी पढ़ें: लोगों को पाठ पढ़ाएगा फेसबुक, भारत में फ्री डिजिटल ट्रेनिंग

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×