ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्लाइट में Wi-Fi और कॉलिंग, जानिए हवा में कैसे काम करेगा इंटरनेट?

अगले तीन-चार महीनों के दौरान भारतीय एयरस्पेस में उड़ने वाले फ्लाइट में इस सुविधा के बहाल होने की उम्मीद है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

"लेडीज एंड जेंटलमैन, अपनी सीट की पेटी बांध लें. फ्लाइट अब कुछ ही पलों में टेक ऑफ करने वाली है. अपनी सेफ्टी के लिए सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और मोबाइल बंद कर लें." फ्लाइट में बैठते ही मोबाइल बंद करने के एयर होस्टेस के आदेश को अब बाय-बाय कहने का टाइम आ गया है.

क्योंकि अब आप जमीन से हजारों फीट ऊंचाई पर आसमान में भी इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेलिकॉम कमीशन ने हवाई यात्रा के दौरान डेटा कनेक्टिविटी की सुविधा को हरी झंडी दिखा दी है. अगले तीन-चार महीनों के दौरान भारतीय एयरस्पेस में उड़ने वाले फ्लाइट में इस सुविधा के बहाल होने की उम्मीद है.

नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने टेलिकॉम कमीशन के फैसले की घोषणा करते हुए कहा,

भारतीय उड़ानों के लिहाज से दिलचस्प समय आने वाला है क्योंकि टेलिकॉम कमीशन ने भारतीय वायुक्षेत्र में डेटा और वॉयस सेवाओं को मंजूरी दे दी है.

कैसे काम करेगा इन-फ्लाइट वाई-फाई

जैसे ही ये खबर मिली कि हजारों फीट ऊंचाई पर इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं तो मन में सवाल उठता है कि इन-फ्लाइट वाई-फाई काम कैसे करेगा? इसके दो तरीके हैं. पहला – air to ground (ATG) और दूसरा सैटेलाइट.

अब जानते हैं क्या है एयर टू ग्राउंड सिस्टम

ये सिस्टम ठीक जमीन पर मौजूद मोबाइल टावर से निकलने वाले सिग्नल की तरह काम करता है. मतलब जमीन पर मौजूद मोबाइल ब्रॉडबैंड टावर से मोबाइल में सिग्नल जाता है, जिसके बाद हमें इंटरनेट सर्विस मिलती है. ठीक उसी तरह मोबाइल ब्रॉडबैंड टावर से सिग्नल एयरक्राफ्ट के एंटीना से कनेक्ट होगा. एंटीना फ्लाइट के बाहरी निचले हिस्से पर लगा होगा. प्लेन टेक ऑफ करते ही नजदीकी टावर से सिग्नल लेगा. ताकि आसानी से इंटरनेट मिल सके.

लेकिन अब सवाल उठता है कि जमीन पर भी कई जगहों पर नेटवर्क नहीं होता है. साथ ही समुद्र और पहाड़ी इलाकों में भी नेटवर्क मौजूद नहीं होगा. ऐसे में इंटरनेट पाने का दूसरा रास्ता बचता है सैटेलाइट.

KU बैंड सैटेलाइट के जरिये इंटरनेट

कई देशों का अपना सैटेलाइट स्पेस में मौजूद है. यही सैटेलाइट, रिसीवर और ट्रांसमीटर के जरिए धरती से सिग्नल लेता और देता है. आसान शब्दों में कहें तो ये वही सैटेलाइट है जिसके जरिए मौसम का हाल या टीवी का सिग्नल, बड़े देशों में मिल्ट्री ऑपरेशन अंजाम दिए जाते हैं.

वाई-फाई के लिए कितना चुकाना होगा पैसा?

जबतक एयरलाइन्स और टेलिकॉम कंपनियों के बीच समझौते नहीं हो जाते, तब तक वाई फाई के लिए कितना पैसा चुकाना होगा ये कह पाना मुश्किल है. लेकिन माना जा रहा है कि उड़ान के दौरान कॉल और इंटरनेट खासा महंगा पड़ेगा.

दूसरे देशों में इन-फ्लाइट वाई-फाई सस्ता नहीं है. सिंगापुर एयरलाइन्स अपने फर्स्ट और बिजनेस क्लास के कस्टमर को 100 एमबी तक का डेटा देती है. वहीं इकॉनमी क्लास के लिए 5 डॉलर (करीब 335 रुपये) से इंटरनेट पैक शुरू होता है. अमीरात एयरलाइन्स 20 एमबी फ्री इंटरनेट सुविधा देती है जो कि ना के बराबर है. वैसे 150 एमबी के लिए 9.99 डॉलर (करीब 666 रुपये) और 500 एमबी डेटा के लिए 15.99 डॉलर (करीब 1067 रुपये) वसूलता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ पाबंदियों के साथ जल्द मिलेगी मंजूरी

ट्राई की सिफारिश के मुताबिक, टेरेस्टेरियल नेटवर्कों से तालमेल बिठाने के लिए कुछ पाबंदियों के साथ उड़ान में फोन और इंटरनेट सेवा को अनुमति दी जाएगी. इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी को प्रमोट करने के लिए सर्विस प्रोवाइडर्स से लाइसेंस के तौर पर सालाना एक रुपया फीस लिए जाने की योजना है. हालांकि सरकार ऑपरेटरों की ओर से वसूले जाने वाले शुल्क का मैकेनिज्म तय करने में दखल नहीं देगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×