ADVERTISEMENTREMOVE AD

US CHIPS Act क्या है? जिसकी वजह से Intel सेमीकंडटक्टर चिप बनाने में हुई देरी

America Senate ने पिछले साल एक्ट का एक वर्जन पारित किया, लेकिन इसे अभी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मंजूरी नहीं मिली है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका (America) की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Intel ने कथित तौर पर घरेलू चिप के लिए 20 बिलियन डॉलर की सेमीकंडक्टर फैक्ट्री बनाने की योजना में देरी की है, जिसकी वजह अमेरिका का CHIPS एक्ट बताया जा रहा है. ZDNet की रिपोर्ट के मुताबिक चिप बनाने वाली कंपनी ने बताया कि वह CHIPS एक्ट देरी की वजह से सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटेल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि दुर्भाग्य से, CHIPS (Creating Helpful Incentives to Produce Semiconductors) एक्ट की फंडिंग हमारी उम्मीद से ज्यादा धीरे आगे बढ़ी है और हम अभी भी नहीं जानते हैं कि यह कब किया जाएगा.

यह कांग्रेस के लिए कार्य करने का वक्त है ताकि हम उस स्पीड और पैमाने पर आगे बढ़ सकें, जो हमने ओहियो और हमारी अन्य परियोजनाओं के लिए लंबे समय से कल्पना की है ताकि यूएस सेमीकंडक्टर मेन्युफैक्चरिंग लीडरशिप को बहाल करने और अधिक फ्लेक्सिबल सेमीकंडक्टर सप्लाई चैन बनाने में मदद मिल सके.

हालांकि, इंटेल ने कहा कि वह इस साल प्रोजेक्ट पर निर्माण शुरू करने की तैयारी कर रहा है, और उम्मीद की जा रही है कि 2025 तक मेन्युफैक्चरिंग शुरू हो जाएगी.

अमेरिकी सीनेट ने पिछले साल एक्ट का एक वर्जन पारित किया था, लेकिन इसे अभी तक राष्ट्रपति जो बाइडेन से मंजूरी नहीं मिली है.

आइए जानते हैं कि अमेरिकी सीनेट द्वारा पारित किया गया CHIPS (Creating Helpful Incentives to Produce Semiconductors) एक्ट क्या है और इसमें किस तरह के प्रावधान शामिल किए गए हैं.

CHIPS एक्ट क्या है?

CHIPS एक्ट, यूएस डोमेस्टिक चिप्स मेन्युफैक्चरिंग में प्रोत्साहन के लिए 52 बिलियन डॉलर का फंडिंग पैकेज है. 2021 के दौरान अमेरिकी सीनेट ने इस एक्ट का एक वर्जन पारित किया था. अमेरिकी कांग्रेस की वेबसाइट पर पब्लिश जानकारी के मुताबिक...

  • यह एक्ट यूएस सेमीकंडक्टर मेन्युफैक्चरिंग, रिसर्च एंड डेवलप्मेंट और सप्लाई चेन सिक्योरिटी के सपोर्ट के लिए इन्वेस्टमेंट और प्रोत्साहन स्थापित करता है.

  • यह एक्ट विशेष रूप से सेमीकंडक्टर इक्विपमेंट और मेन्युफैक्चरिंग सुविधा के लिए इनकम टैक्स क्रेडिट देता है.

  • अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैंडर्ड एंड टेक्नोलॉजी के माध्यम से आने वाली जनरेशन के माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक के डिजाइन, प्रोग्रेस और मेन्युफैक्चरिंग क्षमता में तेजी लाने के लिए रिसर्च और डेवलप्मेंट प्रोग्राम चलाएगा.

  • डिफेंस डिपार्टमेंट सेमीकंडक्टर और संबंधित टेक्नोलॉजी प्रोग्राम्स, प्रोजेक्ट्स और एक्टिविटीज के लिए उपलब्ध राशियों के उपोयग को प्राथमिकता देगा.

  • राष्ट्रपति, सेमीकंडक्टर और इनोवेशन में अमेरिकी सरकार से संबंधित मामलों पर एनआईएसटी के अंदर एक उपसमिति बनाएंगे, जो सेमीकंडक्टर रिसर्च पर एक स्ट्रेटेजी बनाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूएस CHIPS एक्ट का उद्देश्य क्या है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में स्थित मॉडर्न सेमीकंडक्टर मेन्युफैक्चरिंग क्षमता 1990 के मुकाबले काफी कम हो गई है, जो उस वक्त 37 प्रतिशत थी और 2021 में घटकर यह 12 प्रतिशत ही रह गई है. इसकी वजह अन्य देशों में बड़े पैमाने पर चिप मेन्युफैक्चरिंग में बड़ा निवेश बताया जा रहा है.

कहा जा रहा है कि वित्त वर्ष 2021 के राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम (NDAA) में CHIPS एक्ट को अधिनियमित करके अमेरिकी कांग्रेस ने यह स्वीकार किया है कि यूएस सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री देश के भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CHIPS एक्ट कहां रुका हुआ है?

चिप्स एक्ट को अभी हाउस ऑफ रीप्रजेंटेटिव के द्वारा अप्रूव नहीं किया गया है. कोई विधेयक पारित करने के लिए दोनों सदनों के अप्रूवल की जरूरत होती है.

Newstack की रिपोर्ट के मुताबिक हाउस के कानून में ट्रेड प्रपोजल शामिल है, जो सीनेट एक्ट में नहीं है. जबकि सीनेट एक्ट चीन के साथ कॉम्पटीशन में तेजी लाने के लिए 200 बिलियन अतिरिक्त डॉलर का अधिकार देता है.

(इनपुट- TOI, Economic Times, Telangana Today)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×