MTNL दिल्ली ने 333 रुपये का नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान का नाम ULD-333 Combo है. नया ब्रॉडबैंड प्लान सिर्फ 90 दिनों की सीमित अवधि के लिए है. इस प्लान का लाभ केवल दिल्ली वासी ही उठा सकेगें.
प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें, तो इससें आपको 100 जीबी हाई-स्पीड डेटा के साथ MTNL नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. प्लान की वैधता एक महीने की है. यह प्लान केवल नए सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध है. इस प्लान की डाउनलोड FUP स्पीड 8Mbps है.
इस प्लान में आपको एमटीएनएल नेटवर्क दिल्ली-मुबंई पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के अलावा अन्य नेटवर्क पर 100 कॉल मिलेंगे. प्लान में प्रतिमाह FUP 100 जीबी डेटा मिलेगा, जिसकी डाउनलोड स्पीड 8Mbps होगी. हालांकि FUP लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड घटकर 1Mbps हो जाएगी. वहीं, कॉल लिमिट खत्म हो जाने के बाद कॉलिंग चार्ज 1 रुपये पर प्लस लगेगा.
MTNL 251 रुपये प्रीपेड प्लान
MTNL ने 251 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. अभी यह प्लान सिर्फ MTNL के मुंबई सब्सक्राइबर्स के लिए है. इस नए प्रीपेड प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी.
MTNL के इस प्लान का नाम STV 251 रखा गया है यह प्रीपेड प्लान मुंबई वेबसाइट पर लाइव हो गया है, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी. इस प्लान में हर दिन 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मैसेज की भी सुविधा प्राप्त होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)