क्या एक गलती और हमेशा के लिए बंद हो जाएगा आपका ट्विटर अकाउंट (Twitter) ? मस्क (Elon Musk) के नए ट्वीट का तो यही मतलब है!
जिनके पास ब्लू टिक है उनका क्या होगा? क्या वे दोबारा वेरिफाई होंगे और मस्क ने अकाउंट्स को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला क्यों लिया? इस स्टोरी में ये सब.
मस्क ने क्या कहा? एलन मस्क ने अब अपने ट्विटर अकाउंट से एक नई घोषणा की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति पैरोडी अकाउंट बनाता है, तो उसको बताना होगा कि उसका अकाउंट पैरोडी है. अपनी प्रोफाइल पर पैरोडी लिखना होगा. ऐसा नहीं करने पर अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा. इसके अलावा मस्क ने कहा कि
"पहले, हम अकाउंट सस्पेंड करने से पहले चेतावनी जारी करते थे, लेकिन अब जब हम बड़े स्तर पर वेरिफिकेशन शुरू कर रहे हैं, तो कोई चेतावनी नहीं होगी."
इसके अलावा मस्क ने बताया कि अगर कोई अपने ट्विटर अकाउंट पर नाम बदलता है तो उसका ब्लू टिक अस्थाई तौर पर हटा दिया जाएगा.
ब्लू टिक वालों का क्या? अगर आपके पास ब्लू टिक है और आप फिर भी आपने नाम और यूजर नेम बदलकर किसी और का अकाउंट दिखाने की कोशिश की है तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड हो जाएगा. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास ब्लू टिक है या नहीं.
ऐसा क्यों करना पड़ा? हाल ही में कई ऐसी घटनाएं सामने आई, जिसमें कई यूजर्स मस्क का अकाउंट कॉपी करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने प्रोफाइल फोटो और नाम सब कुछ बदलकर अपने अकाउंट को मस्क का अकाउंट दिखाने की कोशिश की. वूलफॉर्ड नाम के एक शख्स ने ऐसा ही किया, जिसके बाद ट्विटर ने अकाउंट सस्पेंड कर दिया.
अकाउंट बंद होने के बाद क्या? अगर एक बार आपका ट्विटर अकाउंट बंद हो जाता है तो उसे दोबारा से पाने कि लिए 8 डॉलर का भुगतान करना होगा. सोमवार को एक ऐसे ही पैरोडी अकाउंट को ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया जिसके बाद मस्क ने ट्वीट किया कि वे 8 डॉलर का भुगतान करके अपना अकाउंट दोबारा पा सकते हैं.
मस्क ने कहा है कि ट्विटर को दुनिया भर में जानकारी का सबसे सटीक सोर्स बनाने की जरूरत है. यही हमारा मिशन है.
अकाउंट सस्पेंड पॉलिसी
प्रोफाइल एडिट
यदि अकाउंट भ्रमित करने वाला पाया जाता है तो ट्विटर प्रोफाइल के कंटेंट को एडिट करने के लिए कह सकता है. पहली चेतावनी के बाद फिर से इस नीति का उल्लंघन होने पर अकाउंट स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया जाएगा.
अस्थायी सस्पेंड
अगर ट्विटर को लगता है कि उसकी नीति का उल्लंघन हो रहा है, तो खाता अस्थाई रूप से सस्पेंड किया जाएगा, इसके बाद उसे दोबारा चालू करने के लिए किसी सरकारी पहचान (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट) लगाना होगा.
स्थायी सस्पेंड
अगर आपका अकाउंट भ्रामक है और किसी और की नकली पहचान बनाने की कोशिश की गई है तो अकाउंट को स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)