ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर लाखों लोगों के लिए हुथा था डाउन, अकेला इंजीनियर हैंडल कर रहा था API

करीब 85 फीसदी यूजर्स को ट्विटर के वेब वर्जन से परेशानी हुई जबकि 13 फीसदी को मोबाइल प्लेटफॉर्म से दिक्कत हुई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीते दिनों ट्विटर (Twitter Down) लाखों लोगों के लिए डाउन हो गया, क्योंकि यूजर्स ने ट्विटर पर कई तरह की दिक्कतों को रिपोर्ट किया. जैसे लिंक नहीं खुल पाना, इमेजेस का लोड नहीं हो पाना और भी कुछ अन्य. ऐसा इसलिए हो रहा था क्योंकि ट्विटर के एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) को संभालने वाला केवल एक व्यक्ति था.

जब यूजर लिंक पर क्लिक कर रह थे, तो उन्हें एक रहस्यमय एरर मैसेज के साथ बताया गया कि, "आपकी वर्तमान एपीआई योजना में इस समापन बिंदु तक पहुंच शामिल नहीं है.

तस्वीरों का लोड होना भी बंद हो गया और कुछ यूजर्स ने कहा कि वे ट्वीटडेक तक नहीं पहुंच पा रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करीब 85 फीसदी यूजर्स को ट्विटर के वेब वर्जन से परेशानी हुई जबकि 13 फीसदी को मोबाइल प्लेटफॉर्म से दिक्कत हुई. एक ट्वीट में कंपनी ने कहा कि, "हो सकता है कि ट्विटर के कुछ हिस्से अभी उम्मीद के मुताबिक काम न कर रहे हों."

कंपनी के सपोर्ट अकाउंट ने ट्वीट किया, "हमने एक आंतरिक परिवर्तन किया जिसके कुछ अनचाहे परिणाम मिले थे."

प्लेटफोर्मेर के मुताबिक यह ट्विटर एपीआई तक फ्री एक्सेस को बंद करने की स्कीम का हिस्सा था. पिछले महीने, ट्विटर ने घोषणा की कि वह अब अपने एपीआई तक फ्री एक्सेस का समर्थन नहीं करेगा.

इसने थर्ड पार्टी क्लाइंट्स के अस्तित्व को खत्म कर दिया और नेटवर्क का अध्ययन करने के लिए बाहरी रिसर्चर्स की क्षमता को काफी सीमित कर दिया.

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बदलाव का कंपनी के अंदर व्यापक परिणाम हुआ है, जिससे सार्वजनिक रूप से सामना करने वाले एपीआई के साथ-साथ ट्विटर के आंतरिक उपकरणों में कमी आई है.

एलन मस्क ने मंगलवार को ट्वीट किया, "एपीआई में एक छोटे से बदलाव के बड़े पैमाने पर प्रभाव थे."

उन्होंने पोस्ट किया, "कोड स्टैक बिना किसी अच्छे कारण के बेहद नाजुक है.

इस साल कम से कम छह हाई-प्रोफाइल ट्विटर आउटेज हुए हैं, क्योंकि एलन मस्क ने एपीआई और कोड को संभालने वाले हजारों कर्मचारियों को निकाल दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×