ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp ने एनिमेटेड स्टीकर, डार्क मोड समेत नए फीचर्स लॉन्च किए  

नए अपडेट में कंपनी ने ग्रुप विडियो कॉलिंग को भी पहले से बेहतर किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर लेकर आ रहा है. इसमें ऐनिमेटेड स्टिकर्स, वाट्सऐप वेब के लिए डार्क मोड, QR कोड्स, KaiOS के लिए स्टेटस शामिल हैं. नए अपडेट में कंपनी ने ग्रुप विडियो कॉलिंग को भी पहले से बेहतर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सारे नए फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में भारतीय यूजर्स को उपलब्ध हो जाएंगे. बता दें वाट्सऐप के पूरी दुनिया में तकरीबन 2 अरब उपभोक्ता हैं. ये प्लेटफॉर्म हाल ही में उपभोक्ताओं के लिए बहुत से अपडेट्स लेकर आ चुका है और कई नए अपडेट्स लगातार लाता रहता है.

0

WhatsApp के नए फीचर्स

एनिमेटेड स्टीकर

वाट्सऐप स्टिकर्स का इस्तेमाल यूजर पहले से करते आ रहे हैं, लेकिन नए ऐनिमेटेड स्टिकर्स के जरिये कंपनी यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और शानदार बनाना चाहती है. कंपनी का मानना है कि नए स्टिकर्स के आने से यूजर अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स से और बेहतर तरीके से कनेक्ट हो पाएंगे.

क्यूआर कोड

वाट्सऐप क्यूआर कोड फीचर से प्लेटफॉर्म पर नए कॉन्टैक्ट को ऐड करना आसान हो जाएगा. जैसे ही आप किसी नए व्यक्ति से मिलेंगे तो आप उनके क्यूआर कोड को स्कैन करके कॉन्टैक्ट लिस्ट में ऐड कर सकेंगे. पहले उनके नंबर के डिजिट और नाम डालने की जरूरत नहीं होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डार्क मोड

वाट्सऐप वेब और डेस्कटॉप के लिए डार्क मोड का फीचर आया है. इस फीचर का यूजर्स को काफी समय से इंतजार था क्योंकि अंधेरे में इस्तेमाल करने से आंखों में जोर पड़ता था ऐसे में उपभोक्ताओं के लिए रात के वक्त वाट्सऐप का इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाएगा.

बेहतर ग्रुप वीडियो कॉलिंग

वाट्सऐप ने अपने ग्रुप वीडियो कॉलिंग के अनुभव को बेहतर किया है. वाट्सऐप ने हाल में ग्रुप विडियो कॉल मेंबर्स की संख्या को चार से बढ़ा आठ कर दिया था. अब वाट्सऐप पर आप प्रेस और होल्ड करके सदस्य की वीडियो को फुल स्क्रीन किया जा सकता है.

KaiOS के लिए स्टेटस

इसके अलावा अब KaiOS यूजर्स भी वाट्सऐप पर स्टेटस शेयर कर सकेंगे जो 24 घंटे बाद अपने आप हट जाएगा. ये सभी फीचर वाट्सऐप के अगले वर्जन में अपडेट हो जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें