ADVERTISEMENTREMOVE AD

वॉट्सऐप ग्रुप को इस्तेमाल के बाद क्यों डिलीट कर देना चाहिए?

एक युवक पिछले 5 महीने से जेल में है क्यों कि किसी और ने व्हाट्सएप पर मैसेज फॉरवर्ड किया

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्यप्रदेश में 21 साल का एक युवक पिछले 5 महीने से जेल में है. क्योंकि किसी और ने वॉट्स ऐप पर मैसेज फॉरवर्ड किया. (टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक) उसके परिवारवालों के मुताबिक वॉट्स ऐप ग्रुप में एडमिन के एक्जिट करने के बाद वह ‘डिफॉल्ट एडमिन‘ बन गया.

पुलिस के मुताबिक उन्होंने आरोपी के खिलाफ सबूत पाए जाने पर कार्रवाई की. आरोपी बीएससी. का विद्यार्थी है और उसे इस साल 14 फरवरी को गिरफ्तार किया गया. उसे आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा 124ए के तहत गिरफ्तार किया गया. धारा 124ए देशद्रोह पर लगाई जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यह एक वाजिब उदाहरण है कि क्यों लोगों को इस्तेमाल के बाद वॉट्सएेप ग्रुप डिलीट या एक्जिट कर देना चाहिए. 

जब आप किसी वॉट्सऐप ग्रुप को एक्जिट करते हैं तो आप उसके बाद ना तो मैसेज भेज सकते और ना रिसीव कर सकते. हालांकि चैट की हिस्ट्री वॉट्स ऐप में बनी रहती है.

अगर आप ग्रुप से एक्जिट करने के बाद डिलीट कर देते हैं तो ग्रुप की पूरी हिस्ट्री मिट जाएगी मतलब आप फिर पुराने मैसेज नहीं देख पाएंगे. 
0

अगर आप वॉट्स ऐप ग्रुप का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो या तो आपको ग्रुप एक्जिट करना चाहिए या डिलीट कर देना चाहिए. क्यों कि वॉट्स ऐप एडमिन के एक्जिट करने के बाद किसी को भी ग्रुप का एडमिन बना देता है. मध्यप्रदेश के 21 साल के युवक के साथ यही हुआ, उसे जेल इसलिए हुई क्यों कि असली एडमिन के ग्रुप छोड़ने के बाद व्हाट्सएप ने उसे डिफॉल्ट एडमिन चुन लिया.

वॉट्स ऐप ग्रुप से एक्जिट करने या डिलीट करने के बाद आप इस तरह की घटनाओं से बच सकेंगे. इससे आपका वॉट्स ऐप स्टोरेज स्पेस भी खाली रहेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×