ADVERTISEMENTREMOVE AD

8वें दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में 80 के पार

अब भी मनमोहन सिंह सरकार से महंगा पेट्रोल

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पेट्रोल-डीजल के दाम मंगलवार को लगातार 8वें दिन भी बढ़ाए गए. सोमवार के मुकाबले पेट्रोल पर 9 से 11 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीजल पर 6 से 9 पैसे तक बढ़ोतरी की गई. इसी के साथ दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम 77.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, दिल्ली में डीजल अब 68.50 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता, मुंबई और चेन्‍नई में पेट्रोल के दाम 80 रुपये के पार पहुंच गए हैं. सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में 84.50 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 80 रुपये, मुंबई में 84.50 रुपये और चेन्‍नई में 80.05 रुपये है.

8 दिन में 90 पैसे बढे पेट्रोल के दाम

बता दें कि पिछले 8 (30 जुलाई-7 अगस्त) दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 90 पैसे महंगा हुआ है. डीजल की बात करें तो दिल्ली में यह 68.50 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 71.31 रुपये, मुंबई में 72.72 और चेन्नई में यह 72.35 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा छू चुका है.

अब भी मनमोहन सिंह सरकार से महंगा पेट्रोल
0

अब भी मनमोहन सिंह सरकार से महंगा पेट्रोल

बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने मनमोहन सिंह सरकार के समय का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यूपीए-2 के दौरान मनमोहन सिंह सरकार में पेट्रोल की सबसे ज्यादा कीमत सितंबर 2013 में 76.06 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई थी.

तेल कंपनियां हर रोज पेट्रोल-डीजल के रेट तय करती हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड के भाव और डॉलर के मुकाबले रुपए में उतार-चढ़ाव को देखते हुए कीमतें तय की जाती हैं.

ये भी पढ़ें- पॉजिटिव खबर इधर है भाई! पेट्रोल के दाम लगातार पांचवें दिन धड़ाम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×