ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी चुनाव: अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव की पार्टी से गठबंधन का किया ऐलान

शिवपाल यादव की अखिलेश यादव के साथ लंबे समय से चल रही थी गठबंधन की बात

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अखिलेश यादव ने आखिरकार चाचा शिवपाल यादव के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की. उन्होंने शिवपाल यादव के साथ एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि गठबंधन को लेकर बातचीत तय हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐतिहासिक जीत का दावा

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर शिवपाल यादव के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, "प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाकात हुई और गठबंधन की बात तय हुई. क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है."

0

अखिलेश से सुधरे शिवपाल यादव के रिश्ते

शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी से अलग हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान किया. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव को अपने पक्ष में करने की कोशिश की. उन्होंने हाल ही में बयान देते हुए कहा था कि, अगर अखिलेश यादव ने नेताजी की बात नहीं मानी तो नेताजी चुनाव प्रचार में हमारा साथ देंगे. पार्टी से अलग होने के बाद से चाचा शिवपाल अखिलेश यादव पर हमलावर थे. लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दोनों के बीच रिश्ते सुधरने लगे और अब आखिरकार बात गठबंधन तक पहुंच गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×