ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lakhimpur kheri: जहां किसानों पर चढ़ाई गई जीप, वहां BJP को मिले बंपर वोट

UP Election Result: निघासन विधानसभा में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे पर किसानों पर जीप चढ़ाने का आरोप है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी चुनाव (Uttar Pradesh Election) में लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri) कांड सुर्खियों में था. किसानों पर जीप चढ़ाने की घटना निघासन विधानसभा क्षेत्र में हुई थी. कहा गया कि यहां पर किसानों में बीजेपी के खिलाफ गुस्सा है. लेकिन नतीजे बताते हैं कि निघासन सीट पर बीजेपी को बंपर वोट पड़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहां हुआ जीप कांड, वहां बीजेपी को बंपर वोट

निघासन सीट से बीजेपी के शशांक वर्मा थे, उन्हें 55% से ज्यादा वोट मिले. वहीं आरके कुशवाहा एसपी उम्मीदवार थे, उन्हें 34% वोट मिले. बता दें कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के काफिले पर किसानों को कुचलने का आरोप लगा था. पिछले साल अक्टूबर में हुई हिंसा की इस घटना में चार किसानों सहित 8 लोगों की मौत हुई थी.

2017 में सभी 8 सीटों पर बीजेपी का कब्जा था

लखीमपुर खीरी की आठ विधानसभा सीटों में मोहम्मदी, गोला गोकर्णनाथ, कस्ता, लखीमपुर, श्रीनगर, निघासन, धौरहरा और पलिया कलान शामिल हैं. 2017 के चुनाव में जिले की सभी 8 सीटें भाजपा के खाते में गई थी.

निघासन सीट सबसे ज्यादा चर्चित थी. ये वो इलाका है जहां तिकोनिया में किसानों की मौत हुई थी. यह क्षेत्र पंजाब से आए सरदारों का गढ़ है. इसे मिनी पंजाब भी कहते हैं. इस क्षेत्र में किसान आंदोलन का सबसे ज्यादा असर रहा. यहां से एसपी ने पूर्व विधायक आरएस कुश्वाहा को मैदान में उतारा और बीजेपी ने शशांक वर्मा को टिकट दिया.
0

निघासन में पड़े थे सबसे ज्यादा वोट

तिकोनिया निघासन विधानसभा क्षेत्र में आता है. यहां मतदान वाले दिन सुबह से ही वोटिंग प्रतिशत हाई रहा. यहां 63% वोट पड़े. ये वोट प्रतिशत औसत से ज्यादा था.

लखीमपुर में पलिया विधानसभा सीट भी है. यहां पर सिख वोटर बहुत ज्यादा है. किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी के लिए सिखों में काफी नाराजगी थी. यहां भी 62% वोट पड़े थे. यानी औसत से ज्यादा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×