ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

दलित लड़की के दोषी को गिरफ्तार करें वरना कांग्रेस करेगी आंदोलन- प्रियंका गांधी

"इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित की है."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार, 29 दिसंबर को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर अमेठी में दलित लड़की पर हुई क्रूरता को लेकर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि अगर दलित लड़की की पिटाई करने वाले दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कांग्रेस इसके खिलाफ आंदोलन करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका का ये बयान अमेठी में एक 16 साल की दलित लड़की के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आया है.

इस घटना के वीडियो को ट्वीटर पर शेयर कर प्रियंका ने लिखा कि, "अगर 24 घंटे के अंदर इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस जोरदार आंदोलन कर आपको जगाने का काम करेगी."

प्रियंका ने लिखा कि, "अमेठी में दलित लड़की की बेरहमी से पिटाई की यह घटना निंदनीय है. योगी आदित्यनाथ सर आपके शासन में हर दिन औसतन 34 महिलाओं और 135 दलितों के खिलाफ अपराध की घटनाएं होती हैं, फिर भी आपकी कानून-व्यवस्था सो रही है."
0

अमेठी के पुलिस उपाधीक्षक अर्पित कपूर ने कहा कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित की है.

पुलिस ने लड़की से संपर्क किया था और उसके पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी सूरज सोनी, शिवम और सकल के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम, SC और ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस ने बताया कि पीड़िता अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और घटना रायपुर फुलवारी कस्बे की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×