ADVERTISEMENTREMOVE AD

आदित्यनाथ योगी दोबारा सीएम बने तो यूपी की सियासत के 3 मिथक टूट जाएंगे

नोएडा जाने वाले सीएम की भी कुर्सी नहीं बची और आगरा के सर्किट हाउस में जो रुका वो भी सत्ता में वापस नहीं आया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तपन ने देश के सबसे बड़े राज्य के सर्द दिनों में सियासी गर्मजोशी पैदा कर रखी है. जहां सीधी टक्कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) के बीच मानी जा रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला किया है और फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दम भर रही है.

बीजेपी के इस दावे में कितना दम है वो 10 मार्च को साफ हो जाएगा, लेकिन अगर बीजेपी इस बार सरकार बनाती है और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनते हैं तो ये उत्तर प्रदेश की राजनीति में नई बात होगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी को फिर से सीएम बनना है तो रचना होगा इतिहास

1947 में जब से देश आजाद हुआ और 1950 में चुनाव के बाद पहली सरकार बनी, तब से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश में कोई भी लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री नहीं बना, जिसने अपना पहला कार्यकाल पूरा किया हो. अगर यूपी में दोबारा बीजेपी की सरकार बनती है और योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाया जाता है तो ये अपने आप में इतिहास होगा. क्योंकि उत्तर प्रदेश में पार्टी भले ही दोबारा सत्ता में आई हो लेकिन कभी कोई सीएम रिपीट नहीं हुआ.

हालांकि 3 जून 1995 को मायावती पहली बार जब सीएम बनीं तो उनकी सरकार 18 अक्टूबर 1995 तक चली और वो 137 दिन तक मुख्यमंत्री रहीं, लेकिन इसके बाद उनकी सरकार गिर गई और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लग गया. इसके बाद 1997 को राष्ट्रपति शासन हटा और मायावती फिर से सीएम बनीं. लेकिन इस बार भी उनकी सरकार 184 दिन ही चल सकी. तो मायावती दूसरी बार सीएम जरूर बनीं लेकिन बीच में 1 साल से ज्यादा तक प्रदेश में राष्ट्रपति शासन रहा और मायावती ने अपना कार्यकाल पूरा भी नहीं किया था.

यूपी में पार्टी की सरकार रिपीट हुई लेकिन सीएम नहीं

यूपी की राजनीति का ये भी बड़ा रोचक पहलू है कि किसी पार्टी की सत्ता रिपीट हुई तो उसने अपने पिछले सीएम को मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं दी. 1950 से 1967 तक राज्य में कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन इस बीच में गोविंद वल्लभ पंत से शुरू हुई कुर्सी की कहानी चंद्रभान गुप्ता तक पहुंचते-पहुंचते बीच में पार्टी ने तीन सीएम और बदले. यानि 1950 से 1967 तक कांग्रेस की सरकार तो रही लेकिन हर बार मुख्यमंत्री बदलते रहे.

इसके बाद 1980 से 1989 तक फिर से कांग्रेस की सरकार रही लेकिन इन 9 सालों में कांग्रेस ने 5 मुख्यमंत्री बना डाले. बीजेपी ने इसस पहले 1997 से 2002 तक पहली बार पांच साल तक यूपी की सत्ता चलाई लेकिन इन पांच सालों में बीजेपी ने भी 3 मुख्यमंत्री बदले. जब बीजेपी ने 21 सितंबर 1997 को सरकार बनाई तो कल्याण सिहं सीएम बने, फिर दो साल बाद सीएम बदलकर राम प्रकाश गुप्ता को मुख्यमंत्री की कुर्सी दे दी गई. इसके 351 दिन बाद राम प्रकाश गुप्ता को हटाकर बीजेपी ने राजनाथ सिंह को सीएम बना दिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिस सीएम ने नोएडा का दौरा किया उसकी सरकार नहीं बची!

नोएडा को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा मिथक रहा है कि जिसने भी सीएम रहते नोएडा का दौरा किया उसकी सरकार नहीं बची. ये मिथक दशकों से चला आ रहा है, दरअसल इस मिथक की शुरुआत होती है 1988 से, उस वक्त वीर बहादुर सिंह यूपी के सीएम हुआ करते थे और वो नोएडा के दौरे पर आय़े थे. इसके बाद अगली बार उनकी सरकार नहीं बनी. उसके बाद एनडी तिवारी ने 1989 में नोएडा के सेक्टर 12 में नेहरू पार्क का उद्घाटन किया और कुछ दिन बाद उनकी कुर्सी चली गई. इसके बाद कल्याण सिंह और मुलायम सिंह के साथ भी ऐसा ही हुआ.

कल्याण सिंह की कुर्सी जाने के बाद राजनाथ सिंह को बीजेपी ने सीएम बनाया था, और उन्हें 2000 में डीएनडी फ्लाइओवर का उद्घाटन करना था लेकिन राजनाथ सिंह ने नोएडा ना आकर दिल्ली से ही उस फ्लाइओवर का उद्घाटन किया. हालांकि इसके बाद भी उनकी कुर्सी नहीं बची.

अब इसे इत्तेफाक कहें या मिथक कि 2011 में मायावती ने भी नोएडा आने की हिम्मत की और 2012 में उनकी सरकार चली गई. इसके बाद अखिलेश यादव सीएम रहते कभी नोएडा नहीं गए, कई लोगों ने कहा कि शायद वो इस मिथक की वजह से नोएडा नहीं गए. लेकिन योगी आदित्यनाथ सीएम रहते नोएडा आये और अब वो चुनावी मैदान में हैं, तो अगर वो दोबारा सीएम बनते हैं तो नोएडा का ये मिथक टूटेगा. लेकिन अगर नहीं बने तो नोएडा को लेकर ये मिथक और आगे बढ़ जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगरा का सर्किट हाउस

इसे मिथक कहिए, अंधविश्वास या इत्तेफाक, लेकिन आगरा के सर्किट हाउस के साथ भी कुछ ऐसा ही है. दरअसल 2002 में राजनाथ सिंह आगरा के सर्किट हाउस में रुके थे उसके बाद उनकी सरकार चली गई. इस सर्किट हाउस में एक बार मुलायम सिंह यादव भी रुके थे. लेकिन इसके बाद ना तो सीएम रहते मायावती कभी सर्किट हाउस में रुकीं और ना ही आगरा के सर्किट हाउस में अखिलेश यादव ही रुके, हालांकि मायावती आगरा में कभी रात ही नहीं रुकीं. लेकिन अखिलेश यादव जब भी रुके किसी दूसरे होटल में रुके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×