ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP चुनाव से पहले दुर्गा शंकर मिश्रा क्यों बनाए गए मुख्य सचिव,क्यों चर्चा में हैं

डीएस बने सीएस तो अखिलेश ने योगी पर कसा तंज

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election) से ठीक पहले सूबे को नया मुख्य सचिव मिला है. 1984 बैच के आईएएस और आवास व शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा यूपी के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं. रिटायरमेंट से दो दिन पहले डीएस मिश्रा को एक्सटेंशन देकर चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है. ऐसे में विपक्ष सवाल उठा रहा है कि ऐसी क्या जरूरत थी कि डीएस मिश्रा को एक्सटेंशन दिया गया? क्यों चुनाव से ठीक पहले ये बदलाव हुए?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक दुर्गा शंकर मिश्रा को केंद्र सरकार ने रिलीव किया है.

डीएस बने सीएस तो अखिलेश ने योगी पर कसा तंज

ये वही दुर्गा शंकर मिश्रा हैं जिन्हें साल 2012 में अखिलेश यादव की सरकार बनने के बाद उनके पद से हटाकर वेटिंग में डाल दिया गया था. अखिलेश यादव के सीएम बनने से पहले डीएस मिश्रा मायावती के करीबी अफसरों में से थे. उन्हें साल 2010 में मायावती ने मुख्यमंत्री कार्यालय का प्रमुख सचिव बनाया था. अखिलेश सरकार में पद से हटने के बाद डीएस कुछ दिनों की छुट्टी पर चले गए थे. लेकिन साल 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद उन्हें केंद्र में डेप्यूटेशन पर बुला लिया गया. और अब एक बार फिर उन्हें यूपी का रास्ता दिखाया गया है.

इसी पोस्टिंग पर अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने कहा कि जिनका दो दिन बार रिटायरमेंट होना था, उन्हें विस्तार देकर यूपी भेज दिया गया और मुख्यमंत्री को पता ही नहीं चला. अखिलेश ने कहा कि डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन आपस में टकरा रहे हैं. अखिलेश ने आगे कहा कि यूपी में छापे इसलिए पड़ रहे हैं कि क्योंकि दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई है.

यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न सिडनी से इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए की डिग्री हासिल करने वाले डीएस मिश्रा को लेकर माना जा रहा है कि वो पीएम मोदी की पसंद हैं. साथ ही विपक्षी पार्टियां ये बताने में जुटी हैं कि केंद्र और यूपी सरकार में सब ठीक नहीं है.

0

क्यों हटाया आरके तिवारी को?

इस नियुक्ति को लेकर सवाल ये भी है कि मुख्य सचिव के पद पर तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार तिवारी को अचानक क्यों हटाया गया? और डीएस मिश्रा को क्यों लाया गया? फिलहाल आरके तिवारी को सरकार ने नई जिम्मेदारी देकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का अध्यक्ष बनाया है. आरके तिवारी फरवरी 2023 में रिटायर्ड होने वाले हैं. साथ ही ये भी माना जाता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के नेता आरके तिवारी से खुश नहीं थे.

माना जाता है कि किसी भी राज्य में मुख्य सचिव सबसे पावरफुल नौकरशाह होते हैं लेकिन फिलहाल यूपी में ऐसा नहीं दिख रहा था. योगी आदित्यनाथ के करीबी, 1987 बैच के आईएएस अफसर और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के सबसे ताकतवर आईएएस अफसरों में शुमार किए जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एके शर्मा को भी पीएम मोदी ने भेजा था यूपी

बता दें कि अभी एक साल पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लम्बे समय तक सचिव रहे वरिष्ठ आईएएस अफसर एके शर्मा को वीआरएस दिलाकर यूपी भेजा गया था. पहले अटकलें लगाई गईं कि एके शर्मा को उप मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी आलाकमान योगी सरकार पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखना चाहती है लेकिन ऐसा हुआ नहीं. योगी आदित्यनाथ को कई बार दिल्ली का दौरा करना पड़ा. जिसके बाद बीच का रास्ता निकालते हुए एके शर्मा को एमएलसी बनाकर प्रदेश बीजेपी में उपाध्यक्ष पद दे दिया गया. अब माना जा रहा है कि डीएस मिश्रा को मुख्य सचिव बनाकर मोदी सरकार योगी सरकार के कामकाज पर नजर बनाए रखना चाहती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें