पश्चिम बंगाल में बीते एक दशक से गोरखालैंड की मांग कर रहे गोरखा आंदोलन के नेता बिमल गुरुंग ने द क्विंट से विशेष बातचीत की.
चुनावी रैलियों में बिजी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेता बिमल गुरुंग ने कहा कि उन्होंने जनता के बीच जगह बनाने में कामयाबी हासिल की. जनता ने उन पर भरोसा किया इसीलिए वह चुनाव लड़ रहे हैं. जनता से गोरखालैंड को लेकर किए गए वादे पर गुरुंग ने कहा कि गोरखालैंड वहां के लोगों की पहचान है और वह अपने लोगों के लिए गोरखालैंड लेकर रहेंगे.
उन्होंने कहा कि गोरखालैंड की मांग आजादी के समय से उठती रही है, लेकिन इस मुद्दे पर हमेशा सिर्फ राजनीति हुई है. उन्होंने कहा कि यहां जो भी नेता आया उसने सिर्फ वोटों के लिए राजनीति की.
गोरखालैंड को लेकर बिमल गुरुंग ने और क्या कहा, जानने के लिए देखिए द क्विंट का ये स्पेशल इंटरव्यू.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)