ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्जिकल स्ट्राइक- कांग्रेस का BJP पर राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप

मनीष तिवारी ने मनोहर पार्रिकर के क्रेडिट लेने के लिए निंदा की. बीजेपी राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप भी लगाया.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस ने आज भाजपा की अगुवाई वाली सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश में ‘‘असहनशीलता की छाया'' को बढ़ावा दे रही है ताकि उसकी राय से इत्तेफाक नहीं रखने वाले विचारों को दबाया जा सके. पार्टी ने यह भी कहा कि ‘‘जो भी सरकार-विरोधी होता है उसे देश-विरोधी करार दे दिया जा रहा है और जो भाजपा-विरोधी होता है उसे देशद्रोही करार दे दिया जा रहा है.''

फिल्मकार अनुराग कश्यप की एक विवादित टिप्पणी की पृष्ठभूमि में कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि व्यापक संदर्भ यह है कि इस सरकार के पिछले 28 महीनों में देश में एक जैसा विमर्श थोपने और अल्पसंख्यक विचारों को दबाने की कोशिशें की गई हैं, जो चिंताजनक है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार ने पिछले 28 महीनों मेंं असहनशीलता की छाया को बढावा दिया है, जिसमें रचनात्मक समुदाय ने यह कहना शुरु कर दिया है कि हमारे माथे में एक सेंसर है और हम कुछ भी कहने से पहले दो बार सोचते हैं और यह व्यापक संदर्भ है.

कश्यप के बयान पर गृह राज्य मंत्री किरन रिजीजू की टिप्पणी के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर तिवारी ने ये बातें कही. रिजीजू ने कहा था कि इस देश में प्रधानमंत्री पर हमला बोलना फैशन बन गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें