ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में अब हुआ सर्दी का एहसास, पूरा शहर आया कोहरे की चपेट में

मंगलवार को एनसीआर में पारा 9 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. दिल्ली में ट्रैफिक, रेल और हवाई उड़ानें प्रभावित रहीं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्‍ली में ठंड के इस सीजन का पहला घना कोहरा बुधवार को देखने को मिला. कोहरे की वजह से 18 विमानों और उत्तर की दिशा में जाने वाली 50 ट्रेनों के चलने में देरी हुई.

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खराब विजिबिलिटी की वजह से पांच विमानों का रूट बदला गया. अधिकारियों ने बताया, ‘‘कोहरे की वजह से 18 से अधिक विमानों के परिचालन में देरी हुई.''

सुबह साढ़े पांच बजे विजिबिलिटी 800 मीटर दर्ज की गई, जबकि तीन घंटे बाद विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज की गई. आर्द्रता 98 फीसद दर्ज की गई.

अधिकारी ने बताया, ‘‘यह इस बार के ठंड के मौसम का पहला घना कोहरा है...दिन में आसमान के साफ रहने और अधिकतम तापमान के 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.''

न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस मौसम में सामान्य तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें