ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामजस कॉलेज हंगामे के दौरान दिखा दिल्ली पुलिस का शर्मनाक चेहरा

दिल्ली में रामजस कॉलेज के बाहर पुरुष पुलिसवालों ने लड़कियों को बेरहमी से पीटा

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

सेवा में,

पुलिस कमिश्नर, दिल्ली

सर,

महिलाओं को सुरक्षा देने का दावा करने वाले आपके ये पुरुष पुलिसकर्मी महिलाओं के साथ इस तरह से पेश आते हैं?

घूंसे मारते हैं, धक्के देते हैं, अपमानित करते हैं? क्या उन्हें नियम कानून के बारे में कोई जानकारी नहीं है?

अगर है, तो दिल्ली के रामजस कॉलेज के बाहर प्रदर्शन के दौरान पुलिस की बर्बरता का ये वीडियो शायद आपने नहीं देखा है. इस शर्मनाक वीडियो में पुलिसवाले महिलाओं को बेरहमी से मारते दिख रहे हैं.

उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनकी ये शर्मनाक करतूत कैमरे में रिकॉर्ड हो रही है. जब एक पुलिसवाले को पता चला तो उसने द क्विंट के कैमरामैन पर हमला कर दिया और कैमरा छीनकर उसे तोड़ने की कोशिश की.

दिल्ली के रामजस कॉलेज के बाहर एबीवीपी और एआईएसए के छात्रों के बीच बुधवार को तीखी झड़प हुई. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ-साथ पत्रकारों पर भी जमकर लाठीचार्ज किया.

आपके पुलिसवालों ने हालात को काबू में करने की जगह इस तरह से महिलाओं समेत सभी को पीटना शुरू कर दिया. अब तक पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

लेकिन क्या इस वीडियो के सामने आने के बाद आप आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे?

धन्यवाद

द क्विंट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×