लंबे समय का इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म ‘जग्गा जासूस’ रिलीज हो गई है. अनुराग बसु की ये फिल्म किसी फेरीटेल की तरह है. फिल्म के ज्यादातर डायलॉग्स आपको बांधकर रखेंगे. एक बार आपने फिल्म की स्पीड और लय को पकड़ लिया तो आप देखेंगे कि ये बॉलीवुड की आम लव स्टोरी से हटकर है.
कहानी जग्गा की है जो अपने हकलाने को छुपाने के लिए चुप रहता है. उसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब एक शख्स जग्गा को उसकी कमजोरी पर जीतना सिखाता है. ये शख्स जग्गा को गाने के लिए कहता है और वो वैसा ही करता है. यहां से शुरू होता है जग्गा जासूस का म्यूजिकल सफर.
अनुराग बासु के इस नजरिए ने रणबीर के किरदार में नई जान डाल दी है. रवि वर्मन की सिनेमेटोग्राफी और प्रीतम के गानों ने फिल्म को और खास बना दिया है.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)