ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड राइनो डे: विलुप्त होने की कगार पर गैंडे की 3 प्रजातियां

इस वर्ल्ड राइनो डे, जरा गैंडों के बारे में सोचिए

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहिम/संदीप सुमन

क्या आप जानते हैं कि 100 साल पहले, एक सींग वाले राइनो या राइनोसोरस यूनिकॉर्निस के  विलुप्त होने का खतरा था. इनकी संख्या 200 से भी कम थी. लेकिन भारत और नेपाल की कोशिशों की वजह से अब उनकी संख्या 3,850 हो गई है.

0

1905 में बचे हुए 10-20 गैंडो के लिए काजीरंगा नेशनल पार्क की स्थापना की गई थी. लेकिन अब ये 70% से ज्यादा प्रजातियों का घर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन गैंडों का सबसे बड़ा शिकारी इंसान ही है. 50 साल पुराने इंटरनेशनल ट्रेड बैन (1977 से) के बावजूद सींग के लिए गैंडों का शिकार किया जाता है. भारत ही नहीं दक्षिण अफ्रीका में भी काले और सफेद गैंडों का अवैध शिकार 2004-2014 के बीच 9000% बढ़ा है.

ये बढ़ोतरी इसलिए है क्योंकि गैंडे के सींग की एशिया में खासकर चीन में भारी मांग है.सींग को बीमारियों इलाज माना जाता है लेकिन सच्चाई ये है कि ये झूठ है. ये इंसानों के नाखून और बालों जैसे ही हैं.

इस वर्ल्ड राइनो डे, जरा गैंडों के बारे में सोचिए
काजीरंगा नेशनल पार्क के अधिकारियों ने वर्ल्ड राइनो डे के मौके पर एक सींग वाले गैंडे की रेप्लिका के साथ जुलूस में हिस्सा लिया
(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाजार की इस मांग के कारण आज राइनो की 3 और प्रजातियां 'विलुप्त होने की कगार' पर हैं. गैंडे की कुछ प्रजातियों की संख्या पर एक नजर डालते हैं.

  • जावन गैंडा (65-58)
  • सुमात्रन गैंडा  (80 से कम)
  • काला गैंडा (5,366 से 5,627)
  • सफेद गैंडा  (17,212 से 18,915)
इस वर्ल्ड राइनो डे, जरा गैंडों के बारे में सोचिए
अपनी मां के साथ खेलते हुए छोटी राइनो
(फोटो: ट्वीटर/ऑस्ट्रेलिया चिड़ियाघर)

मार्च 2018 में 'सूडान' नाम के अंतिम सफेद नर गैंडे की मौत हो गई. दुनिया में अब सिर्फ 2 मादा सफेद राइनो बची हुई हैं. लेकिन उम्मीद बची हुई है. क्योंकि वैज्ञानिकों ने फ्रोजेन स्पर्म से
2 नॉर्दर्न व्हाइट राइनो भ्रूण उगाए हैं.

रोचक तथ्य!

  1. गैंडे की ऊंचाई 6 फीट तक और लंबाई 11 फीट हो सकती है. ये 1,000 किलो से ज्यादा के भी हो सकते हैं
  2. गैंडों के सुनने और सूंघने की क्षमता शानदार होती है लेकिन देखने की क्षमता बहुत खराब होती है.
  3. इतने बड़े आकार का होने के बावजूद गैंडे 64 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं
  4. गैंडे के समूह को 'CRASH' कहते हैं

इस वर्ल्ड राइनो डे, जरा गैंडों के बारे में सोचिए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×