ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी को सबसे ज्यादा डर विपक्षी एकजुटता का है: अभिषेक मनु सिंघवी

सभी दलों को साथ लेकर विपक्षी एकता एकजुट करने में अहम भूमिका निभाएगी

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जिस तरह बीजेपी की सरकार बनने के बावजूद कांग्रेस ने वापसी की है उससे पार्टी में नया जोश आ गया है. कांग्रेस के जुझारू तेवरों की खूब चर्चा है. क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से बातचीत में कांग्रेस नेता और सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने कांग्रेस की नई स्ट्रैटेजी का खुलासा किया.

अभिषेक मनु सिंघवी के मुताबिक कांग्रेस अब बीजेपी को विपक्षी एकता के जरिए घेरेगी और हर राज्य में अलग रणनीति के साथ उतरेगी.

2019 में कांग्रेस बड़ी भूमिका में उतरेगी. वो सभी दलों को साथ लेकर विपक्षी एकता एकजुट करने में अहम भूमिका निभाएगी. कांग्रेस को अब पीछे हटने की जरूरत नहीं. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रणनीति के साथ उतरेंगे.

सिंघवी के मुताबिक बीजेपी को सबसे ज्यादा डर विपक्षी एकजुटता से ही लगता है इसलिए वो घबराई हुई है.

'हमने बीजेपी नेताओं के फोन टैप किए'

अभिषेक मनुसिंघवी ने कहा

कर्नाटक में ‘LADY M’ का जमकर दुरुपयोग हुआ. ये सच है कि हमने ऑडियो रिकॉर्डिंग के ऐप डाउनलोड करवाए थे. कई टेप में येदियुरप्पा और उनके लड़के की आवाज है.

कर्नाटक में राज्यपाल की भूमिका को लेकर उठे सवालों पर बोलते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को राज्यपाल की भूमिका को पूरी तरह से साफ रखना चाहिए और पूरी गाइडलाइन भी हो.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×