ADVERTISEMENTREMOVE AD

JDU में नहीं है लोकतंत्र, पावर सेंटर सिर्फ नीतीश के पास- अली अनवर

अली अनवर ने कहा- शरद यादव के नेतृत्व वाला धड़ा ही असली JDU है, बाकी बीजेडीयू है मतलब भारतीय जनता पार्टी वाला जेडीयू.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

"जेडीयू में सिर्फ एक पावर सेंटर है, नीतीश कुमार. जेडीयू में अब आंतरिक लोकतंत्र नहीं बचा है, कोई दूसरा अब कुछ बोल नहीं सकता है." यह कहना है जेडीयू से सस्पेंड नेता और राज्यसभा सांसद अली अनवर का.

दरअसल जेडीयू ने अपने राज्यसभा सदस्य अली अनवर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के बाद सस्पेंड कर दिया है लेकिन अली अनवर का कहना है कि ये सस्पेंशन सिर्फ विपक्ष की बैठक में जाने से नहीं हुआ है. बल्कि नीतीश के महागठबंधन तोड़ने के फैसले का विरोध करने के कारण हुआ है.

अली अनवर ने क्विंट से खास बातचीत में कहा...

जब एनडीए में शामिल होना था तब हमने नेशनल काउंसिल की मीटिंग बुलाई थी, जिसके बाद गठबंधन का फैसला हुआ था. लेकिन, जब ये दिखने लगा कि बीजेपी खुंखार हो रही है और आक्रामक तेवर दिखाएगी, तब पार्टी ने मीटिंग कर बीजेपी से अलग होने का फैसला किया था. लेकिन अब जब फिर बीजेपी के साथ जाना था तब नेशनल काउंसिल की मीटिंग को भी टाल दिया गया. इसलिए अब पार्टी में लोकतंत्र खत्म हो चुका है.

पार्टी में दरार

अली अनवर यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि शरद यादव के नेतृत्व वाला धड़ा ही असली जेडीयू है, बाकी जो भी है वह बीजेडीयू है मतलब भारतीय जनता पार्टी वाला जेडीयू है.

देखिए पूरा वीडियो

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×