ADVERTISEMENTREMOVE AD

तब 'इलाहाबाद के पथ पर वो तोड़ती पत्थर', अब अयोध्या के पथ पर ये बच्ची उठाती पत्थर

Ayodhya: दो बच्चियां ठिठुरती ठंड में मां के साथ मजदूरी करती दिखीं, वीडियो वायरल हुआ तो महिला को काम से हटा दिया गया

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या में एक सीवर निर्माण के लिए मजदूरी करती महिला के बच्चियों के ईंट उठाने (Ayodhya Child Labour Case) का वीडियो सामने आया है. आज से करीब सौ साल पहले मशहूर कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला रो पड़े जब उन्होंने इलाहाबाद के पथ पर एक महिला को पत्थर तोड़ते देखा और लिखा-इलाहाबाद के पथ पर वो तोड़ती पत्थर. आजादी मिली, लगा अपने लोगों के हाथ में निजाम आया, लेकिन लगता है तस्वीर बदलने के बजाय बदतर हो गई.

ये वीडियो सामने आया तो प्रशासन जागा. जागा क्या लीपापोती की. उस महिला को काम से हटा दिया गया. क्विंट ने ग्राउंड पर जाकर चेक किया तो पता लगा कि जिस तंबू में वो महिला अपने बच्चों के साथ रह रही थी, वहां से भी उसे भगा दिया गया.

आखिर इस देश में नेताओं ने गरीबी के बजाय गरीबों को ही तो हटाया है. ट्रंप आए तो अहमदाबाद में गरीबी छिपाने के लिए दीवार खड़ी कर दी गई. कोरोना था तो लखनऊ में श्मशान की डर्टी पिक्चर छिपाने के लिए दीवार खड़ी कर दी गई.

पता नहीं मुफ्त राशन और तमाम गरीब कल्याण योजनाओं का क्या होता है कि इतनी ठंड में दो बच्चियों को लगभग बिना कपड़ों के मजदूरी करनी पड़ती है?

राजनीति देखिए, उसे ठंड में राहुल गांधी को सिर्फ टी-शर्ट में देखकर सवाल सूझता है लेकिन इन बच्चियों को सिर्फ फ्रॉक और बनियान जैसे कपड़े में देखकर मलाल नहीं होता.

यूनिसेफ और विश्व श्रम संगठन का डेटा बताता है कि भारत में 2016 में 9.40 करोड़ बाल मजदूर थे और 2022 में इनकी संख्या 16 करोड़ हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×