ADVERTISEMENTREMOVE AD

BHU प्रदर्शन खत्म, लेकिन लड़कियों की आजादी के लिए लड़ाई शुरू

बीएचयू की ऐसी चार लड़कियों की कहानी, जिनके लिए यहां पढ़ने के लिए आना आसान नहीं था

छोटा
मध्यम
बड़ा

द क्विंट ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की चार ऐसी छात्राओं से मुलाकात की, जिनके लिए यहां आना आसान नहीं था. ये लड़कियां कई मुश्किलों का सामना कर पहली बार सैकड़ों किलोमीटर दूर किसी यूनिवर्सिटी में पढ़ने आईं. इनके लिए शिक्षा ही एक जरिया था, जिससे इनके सपने को उड़ान मिल सकती थी.

वाराणसी जंक्शन पर अपने गांव जाने के लिए ट्रेन का इंतजार करती रमा देवी ने अपना दुख जाहिर किया. रमा ने कहा, "बीएचयू में आने के समय मैं बहुत खुश थी. मुझे गर्व था कि मैं यहां पढ़कर कुछ बन जाऊंगी. अपने गांव का नाम रोशन करुंगी. लेकिन यहां आने के बाद ऐसा कुछ नहीं लगा. यहां का प्रशासन खराब है. लड़कियां सुरक्षित नहीं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, 19 सितंबर को बीएचयू में एक लड़की से छेड़छाड़ की घटना के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. इस बीच हिंसा भी भड़क गई और प्रशासन के लिए हालात काबू से बाहर हो गए. 23 सितंबर की रात उन लड़कियों के लिए एक बड़ी चोंट की रात थी. जब पुलिसकर्मियों ने उन पर लाठी चार्ज किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×