ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका चोपड़ा:बरेली की एक आम लड़की के बॉलीवुड स्टार बनने का सफर

साल 2000 में मिस वर्ल्ड की विनर रहीं प्रियंका चोपड़ा एक सफल एक्ट्रेस और गायिका हैं

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा एक सफल एक्ट्रेस और गायिका हैं. वह बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ रही हैं. बॉलीवुड में 'द हीरो लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली प्रियंका अपनी बेहतरीन अदाकारी और गायिकी के लिए पहचानी जाती हैं. 2004 में आई फिल्म 'ऐतराज' में प्रियंका ने निगेटिव किरदार निभाया था.

जिसके बाद फिर उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. चार साल बाद आई फिल्म 'फैशन' ने प्रियंका को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया. इसी फिल्म के लिए प्रियंका को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. 2011 तक आते-आते प्रियंका की फिल्म ‘डॉन-2’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी थीं.

प्रियंका के माता-पिता भारतीय सेना में डॉक्टर थे, जिसके चलते उन्हें देश के अलग-अलग राज्यों का रुख करना पड़ा. इसी वजह से प्रियंका को कई स्कूल भी बदलने पड़े. 13 साल की उम्र में वह अमेरिका में अपनी चाची के साथ रहीं, जहां उन्होंने लगभग तीन साल बिताए और इस दौरान वहीं के स्कूल में दाखिला लिया और पढ़ाई की. उसके बाद प्रियंका यूपी के बरेली में भी कई सालों तक रहीं.

प्रियंका ने 2014 में अपना पहला एलबम ‘इन माई सिटी’ निकाला था जो कि काफी पॉपुलर हुआ था इस गाने की 130,000 कॉपीज एक हफ्ते में बिक गई थी. दूसरी बड़ी कामयाबी प्रियंका के हिस्से में तब आई जब 2015 में अमेरिका के टीवी शो 'क्वांटिको का हिस्सा बनी. इसके लिए उन्हे सबसे पसंदीदा अभिनेत्री के खिताब से नवाजा गया. बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों के अलावा प्रियंका को टाइम मैगजीन ने 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया था. यही नहीं 2016 में राष्ट्रपति द्वारा प्रियंका को पद्मश्री से नवाजा गया. ऐसी कई सफलताएं हैं, जो प्रियंका सक्सेस लिस्ट में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बचपन में कैसी दिखती थीं,देखें-तस्वीरें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×