ADVERTISEMENTREMOVE AD

तम्मा-तम्मा से हवा-हवा तक, 2017 की गली में गूंजे तो बस पुराने गाने

साल 2017 के बॉलीवुड गानों के साथ आप कौन कौन से विशेष नाम जोड़ना चाहेंगे? ओरिजनल? क्रिएटिव?

छोटा
मध्यम
बड़ा

साल 2017 के बॉलीवुड गानों के साथ आप कौन कौन से विशेष नाम जोड़ना चाहेंगे? ओरिजनल? क्रिएटिव?

हमें लगता है कि आपको एक बार फिर सोचना चाहिए!

चलिए उदाहरण के लिए बद्रीनाथ की दुल्हनिया का तम्मा तम्मा अगेन गाना ले लेते हैं. नहीं..नहीं, ये 1990 की फिल्म थानेदार से कॉपी नहीं किया गया. बल्कि इस गाने की धुन का जन्म अफ्रीका में हुआ था. इस गाने को सबसे पहले मोरी कांते नाम के अफ्रीकन गीतकार ने कंपोज किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी EXPORT

अर्जुन कपूर की फिल्म मुबारकां का गाना हवा हवा Youtube पर 74 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने की धुन 1990 के पाकिस्तानी गाने से ली गई है. उस हवा हवा को हसन जहांगीर ने गाया था.

जरा बचके क्योंकि अब आपकी यादें कुछ कड़वी होने वाली हैं

हाल ही में आई फिल्म गोलमाल अगेन के गाने मैंने तुझको देखा को तो आपने सुना ही होगा. ये गाना भी 90’s की एक फिल्म इश्क के एक गाने का रीमेक है.

लेकिन, ज्यादा हैरानी तो आपको ये बात जानकर होगी की इश्क फिल्म का गाने की धुन भी चुराई गई है. ओरिजनल गाना Sending All My Love लीनियर ने गाया है.

कुछ तो ओरिजनल बनाओ!

कुछ और गाने भी पुराने गानों के रीमेक थे और बीते साल की हिट लिस्ट में रहे. तुम्हारी सुलु का गाना हवा हवाई 2.0 हो या फुकरे रिटर्न्स का महबूबा या फिर जुड़वां 2 का चलती है क्या 9 से 12. ये सभी पुराने गाने कुछ नई बीट्स के साथ लॉन्च कर दिए गए और फिल्म प्रोड्यूसर्स ने खूब पैसे कमाए.

उम्मीद है कि 2018 में बॉलीवुड कुछ नए और ओरिजनल गाने लेकर आएगा.

कैमरा: अतहर राथर
एडिटर: आशीष मैक्यून

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×