ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑटो सेल क्रैश: मारुति 36% तो होंडा 49% नीचे, बाकी का भी बुरा हाल

जुलाई में कार कंपनियों की सेल में बड़ी गिरावट देखी गई

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए डरावने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जुलाई में ऑटोमोबाइल सेक्टर की बड़ी-बड़ी कंपनियों की बिक्री में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. पैसेंजर कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी आटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री जुलाई महीने में 33.50 फीसदी गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लीलैंड , टीवीएस मोटर, होंडा कार्स इंडिया की बिक्री भी घटी है. ये ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बड़ी चिंता की बात है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जुलाई में कार कंपनियों की सेल में बड़ी गिरावट देखी गई

मारुति की बिक्री 33% से ज्यादा गिरी

मारुति सुजुकी इंडिया ने 1 अगस्त को बताया, जुलाई महीने में कंपनी की सेल 33.50 फीसदी गिरकर 1,09,264 यूनिट्स पर आ गई. जबकि पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 1,64,369 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

  1. कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,54,150 गाड़ियों की तुलना में 36.30 फीसदी गिरकर 98,210 यूनिट्स पर आ गई
  2. आल्टो और वैगनआर समेत मिनी कारों की बिक्री पिछले साल के 37,710 यूनिट्स की तुलना में 69.30 फीसदी गिरकर 11,577 यूनिट्स पर आ गई
  3. सेडान की बिक्री पिछले साल के 48 यूनिट्स की तुलना में बढ़कर 2,397 यूनिट्स पर पहुंच गई
  4. विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी 38.10 फीसदी गिरकर 15,178 यूनिट्स पर आ गई
  5. कंपनी का निर्यात पिछले साल के 10,219 गाड़ियों से 9.40 फीसदी गिरकर 9,258 वाहनों पर आ गया

महिंद्रा की बिक्री 15 फीसदी घटी

घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की जुलाई महीने में कुल बिक्री 15 फीसदी गिरकर 40,142 यूनिट्स रही. जबकि पिछले साल इस महीने में कंपनी ने 47,199 गाड़ियों की बिक्री की थी. घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 16 फीसदी गिरकर 37,474 यूनिट्स रही. इसकी तुलना में जुलाई 2018 में उसने 44,605 कारे बेची थी.

0

अशोक लीलैंड की बिक्री 28 फीसदी घटी

हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड की कुल कार बिक्री जुलाई में 28 फीसदी घटकर 10,927 कार रही. पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 15,199 कार बेची थी. कंपनी की घरेलू बिक्री इस समय में 10,101 कार रही जो पिछले साल इसी माह की 14,205 कार बिक्री के मुकाबले 29 फीसदी कम है.

TVS मोटर की बिक्री 13 फीसदी घटी

टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री जुलाई में 12.98 फीसदी घटकर 2,79,465 यूनिट्स रही. पिछले साल इसी समय में कंपनी की 3,21,179 कार बिकी थी. इसी समय में कंपनी की दोपहिया वाहन की बिक्री 13.7 फीसदी घटकर 2,65,679 रही. पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 3,07,856 दोपहिया गाड़ियां बेची थी.

होंडा कार की बिक्री 49 फीसदी घटी

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री जुलाई में 48.67 फीसदी घटकर 10,250 यूनिट्स रही. पिछले साल इसी माह में ये आंकड़ा 19,970 था. इस दौरान कंपनी ने कुल 334 कारें निर्यात की थी.

कंपनी ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (बिक्री और विपणन) राजेश गोयल ने कहा, ‘‘मंदी और खरीदारों की मांग धारणा कमजोर पड़ने से पिछले महीने कार इंडस्ट्री में गिरावट देखी गई. जुलाई में हुई गिरावट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही की गिरावट से भी ज्यादा चिंताजनक है. जबकि पिछले साल जुलाई में भी गिरावट दर्ज की गयी थी.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×