ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुरानी गाड़ियों पर अभी नहीं बैन, ऑटो सेक्टर के लिए FM के ऐलान

ऑटो सेक्टर में आई मंदी से निपटने के लिए वित्त मंत्री ने किए ये ऐलान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंदी के दौर से गुजर रही ऑटो इंडस्ट्री को राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने कई ऐलान किए हैं. सरकार ने ऑटो इंडस्ट्री में वाहनों की मांग बढ़ाने के लिए बीएस-4 वाहनों की वैधता अवधि बढ़ाकर 31 मार्च 2020 कर दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि सरकार ऑटो इंडस्ट्री में डिमांड बढ़ाने और वाहन खरीद बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है.

वित्त मंत्री ने कहा कि बीएस-4 वाहन अब अपने पंजीकरण की पूरी अवधि तक परिचालन में बने रहेंगे.

0

ऑटो सेक्टर के लिए वित्त मंत्री के ऐलान

  • मार्च 2020 - तक BS-4 गाड़ियां रजिस्ट्रेशन की तारीख तक चलेंगी
  • रजिस्ट्रेशन फी में बढ़ोतरी जून 2020 तक नहीं होगी
  • सरकार नई गाड़ियां खरीदेगी
  • सरकार ने सभी वाहनों के लिए डेप्रिसिएशन की सीमा को भी बढ़ा दिया है
  • अब से लेकर 31 मार्च 2020 तक खरीदे जाने वाले सभी तरह के वाहनों के डेप्रिसिएशन की सीमा को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया गया है
  • BS-4 गाड़ियों और इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रिजेस्ट्रेशन जारी रहेगा
  • जल्द स्क्रैप पॉलिसी लाएंगे (पुरानी गाड़ियों का सरेंडर)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्त मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन और आईसीवी दोनों का रजिस्‍ट्रेशन जारी रहेगा और सरकार का ध्‍यान बैट्री सहित अन्‍य उपकरणों के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बनाने पर होगा.

मांग बढ़ाने के लिए सरकार ने सभी विभागों में पुराने वाहनों को बदलने के लिए नए वाहन खरीदने पर लगी रोक को हटाने का भी फैसला लिया है. सरकार स्‍क्रैप पॉलिसी समेत कई अन्‍य पहलुओं पर भी विचार कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×