ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्लीः शाहीन बाग में चार मंजिला इमारत में लगी आग, 2 बच्चों की मौत

इस आग में 7 साल की लड़की और एक 6 साल का लड़के की जलकर मौत हो गई

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में मंगलवार दोपहर को एक फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लग गई. फर्नीचर की ये दुकान चार मंजिला इमारत के बेसमेंट में है.

देखते ही देखते आग पूरी इमारत में फैल गई. इस आग की चपेट में 2 मासूम आ गए. बता दें कि इस आग में 7 साल की लड़की और एक 6 साल के लड़के की जलकर मौत हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. दोपहर करीब डेढ़ बजे दमकल विभाग को आग की जानकारी मिली, जिसके तुरंत बाद ही मौके पर दमकर की 5 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

बीते दिनों में बढ़ीं आग लगने की घटनाएं

बता दें कि दिल्ली में बीते दिनों आग लगने के कई हादसे सामने आए हैं. जिसमें एम्स और करोल बाग के होटल अर्पित कांड बहुत चर्चा में रहे.

24 मार्च को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में भीषण आग लगी. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने इस बात की जानकारी दी थी. डीएफएस ने कहा कि अस्पताल के भू-तल में आग लगी थी और दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

वहीं 12 फरवरी को दिल्ली के करोल बाग इलाके में पांच मंजिला अर्पित पैलेस होटल में तड़के भीषण आग लगी थी. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी. बताया गया कि मरने वालों में कम से कम दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल थे. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दर्जनों गाड़ियां पहुंचीं थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×