ADVERTISEMENTREMOVE AD

धन की बात: अप्रैल में ही कर लें फाइनेंशियल प्लानिंग, नहीं तो...

अप्रैल में करो सब All is Well

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो चुका है और अब लोग निश्चिंत हो गए हैं कि उन्हें टैक्स के पेपर वर्क से लेकर दूसरी टेंशन नहीं लेनी होगी. लेकिन हमें अपनी पिछली गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए. जी हां, पिछली गलतियां जो टैक्स रिटर्न भरने की तारीख के नजदीक आते ही शुरू हो जाती है. और ऐंन वक्त पर टैक्स प्लानिंग और पेपर वर्क शुरू कर देते हैं.

0

धन की बात के इस एपिसोड में आज हम इसी बात पर चर्चा करेंगे कि कैसे फाइनेंशियल और टैक्स प्लानिंग पहले ही कर लेना जरूरी है और इसके क्या फायदा आने वाले वक्त में आपको मिलेंगे.

आज से ही शुरू करें टैक्स प्लानिंग

सबसे पहले अपना लक्ष्य तय करें. इसके बाद टैक्स की प्लानिंग. अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो ELSS को चुनें. छोटी अवधि के लिए RD और पांच साल तक की FD में भी टैक्स में छूट मिलती है.

इसके अलावा आप लाइफ इंश्योरेंस और रिटायरमेंट प्लान भी ले सकते हैं जिसमें आपको टैक्स में छूट मिलेगी. लोगों को इस बात की जानकारी कम है कि म्यूचुअल फंड्स के कई रिटायरमेंट प्लान में टैक्स बेनिफिट मिलता है.

सबसे जरूरी बात आपको SIP के जरिए निवेश करना है. इससे आप के ऊपर भार कम पड़ेगा और लंबे वक्त में आपको फायदा भी मिलेगा.

ज्यादातर लोग जनवरी फरवरी से टैक्स की प्लानिंग शुरू करते हैं. ये गलती आपको नहीं करनी है. इससे फाइनेंशियल ईयर के अंत में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपके सवाल

सवाल: 28 साल के मयंक लखवानी ने हमें सवाल भेजा है कि उनको 55 साल की उम्र में रिटायरमेंट चाहिए और इस दौरान उनके पास कम से कम 1-2 करोड़ रुपये होने चाहिए. इसके लिए उन्हें SIP करनी चाहिए या LUMP SUM?

जवाब: मयंक जी, अगर आपके पास पैसें हैं तो आप उन्हें LUMP SUM निवेश कर सकते हैं. अगर नहीं, तो SIP के जरिए निवेश ही सही तरीका है. अगर आप व्यापारी हैं तो जब भी आपको मुनाफा हो तो उसकी कुछ रकम निकालकर STP करें. आप लंबे समय के लिए इक्विटी बेस्ड म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं और जितना ज्यादा हो उतना निवेश करें. एक बात ध्यान जरूर रखिएगा कि हर साल अपनी SIP की रकम को 10% जरूर बढ़ाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फाइनेंशियल प्लानिंग से लेकर टैक्स से जुड़े सवाल आप भी हमें भेज सकते हैं. हमारी ईमेल आईडी है dhankibaat@thequint.com

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×