ADVERTISEMENTREMOVE AD

6th फेज की वोटिंग से पहले समझिए कैसे काम करती है VVPAT मशीन

VVPAT को लेकर जागरुकता अभियान क्या बढ़ाएगा वोटिंग परसेंट?

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान है. इस बार बाकी देश की तरह दिल्ली में भी चुनाव आयोग के अधिकारी एक अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ लोगों के बीच हैं. अधिकारी दिल्ली के लोगों को VVPAT मशीन दिखाने और उसके काम करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिससे लोगों में वोटिंग को लेकर जागरूकता बढ़े.

0

जनवरी 2019 से ही दिल्ली में 'डेमोक्रेसी ऑन व्हील्स' नाम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. चुनाव आयोग के कर्मचारी अब इस अभियान के माध्यम से लोगों को जागरुक बनाने के लिए गलियों में हैं. कर्मचारी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और VVPAT मशीन लोगों को दिखा रहे हैं और इसके बारे में समझा रहे हैं.

चुनाव आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक हर लोकसभा क्षेत्र के लिए एक गाड़ी लगाई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विवेक विहार में 'डेमोक्रेसी ऑन व्हील्स' की टीम के पास पहुंचा क्विंट. वहां हमने देखा कि लोगों की भीड़ इकट्ठा थी. चुनाव आयोग की गाड़ी में टेलीविजन सेट के साथ दो मशीनें थीं. तीन अधिकारी इसमें मौजूद थे और वे आग्रह कर रहे थे कि लोग एक-एक करके मशीन को देखें और समझें. लोगों की भीड़ शुरू में हिचकिचाई लेकिन जल्द ही मशीन को आजमाने के लिए कतार में लग गई.

मैंने तो ये सोचा कि ये कोई टेस्टिंग मशीन है. तो कोई चीज टेस्ट करवाने वाली है तो हम भी करवा लेते हैं.
संतोष शर्मा, स्थानीय
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अधिकारियों ने लोगों को टेस्ट के लिए वोट डालने को भी कहा. अधिकारियों ने लोगों को समझाया कि EVM के साथ लगी VVPAT ये सुनिश्तिच करती है कि उनका वोट उसे ही गया जिसे वो देना चाहते थे.

पहले वोट देते थे तो मन में शंका होती थी कि वोट जिसको देना चाहते थे, उसको गई कि नहीं. उस शंका का समाधान है VVPAT मशीन. आप जिसको भी वोट देंगे उसका सिंबल और उसका नाम सात सेकेंड के लिए दिखेगा. उसके बाद पर्ची बॉक्स में गिर जाएगी. वो पर्ची कैंडिडेट को नहीं मिलेगी.
चुनाव अधिकारी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जागरूकता अभियान को लेकर लोगों में उत्साह तो दिख रहा था. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या इससे वोट परसेंट बढ़ेगा?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें