ADVERTISEMENTREMOVE AD

ठाकरे से बोलीं कंगना- ‘कल तेरा घमंड टूटेगा’, CM से मिले शरद पवार

विवाद के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने की सीएम ठाकरे से मुलाकात

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार का झगड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. संजय राउत और कंगना के बीच शुरू हुई इस बहस के बाद अब कंगना का ऑफिस तोड़ दिया गया है. लेकिन बीएमसी की इस कार्रवाई को लेकर कंगना आगबबूला हो गईं. उन्होंने मुंबई पहुंचने के बाद ट्विटर पर अपने वीडियो शेयर किए और सीधे सीएम उद्धव ठाकरे को कहा कि जैसे मेरा घर टूटा है, कल उनका घमंड भी टूट जाएगा. वहीं इस बीच महाराष्ट्र की राजनीति में भी हलचल शुरू हुई और शरद पवार ने सीएम ठाकरे से मुलाकात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले ही उनके ऑफिस की तोड़ा जा चुका था. जिसके बाद उन्होंने अपने टूटे हुए ऑफिस की कई तस्वीरें शेयर कीं. इसके अलावा कंगना ने एक वीडियो मैसेज शेयर किया, जिसमें वो काफी गुस्से में दिख रही हैं. उन्होंने इसमें कहा,

“उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है, कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बदला लिया है. आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है हमेशा एक जैसा नहीं रहता. मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर एहसान किया है, मैंने महसूस किया है कि कश्मीरी पंडितों पर क्या गुजरी होगी. मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं अयोध्या के अलावा कश्मीर पर भी फिल्म बनाऊंगी.”
0

निरूपम ने बोला सरकार पर हमला

कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा है कि कंगना के घर पर कार्रवाई बदले की भावना के तहत हुई है. निरूपम ने कहा,

“मुंबई और महाराष्ट्र के बारे में कंगना जो कह रही हैं उससे हम सहमत नहीं हैं. लेकिन जिस तरह से शिवसेना ने सारा कामधाम छोड़कर उसके पीछे एक अभियान शुरू कर दिया है वो गलत है. कंगना के ऑफिस में जो तोड़फोड़ हुई, उसकी जरूरत नहीं थी. साफ दिख रहा है कि ये बदले की भावना से किया गया. बीएसमी में शिवसेना है, इसीलिए उन्होंने बीएमसी को हथौड़े और बुलडोजर के साथ भेज दिया.”

महाराष्ट्र सरकार में शामिल एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपनी सरकार के खिलाफ जाते हुए कहा कि बीएमसी का कंगना के ऑफिस पर किया गया एक्शन गैर जरूरी था. उन्होंने मीडिया पर भी सवाल उठाया था कि वो बेवजह इस मसले को तूल दे रहा है. लेकिन अपनी ही सरकार से इस नाराजगी के बाद देर शाम शरद पवार ने सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. अब इस मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि ये इसी मसले को लेकर हुई है. बताया जा रहा है कि पवार ने सीएम ठाकरे के आगे भी इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें