ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान पिज्जा और विरोधी पिज्जा का डब्बा खाएंगे: गुरप्रीत घुग्गी

किसानों के पिज्जा खाने पर सवाल उठाने वालों को घुग्गी का जवाब

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर- कनिष्क दांगी

कैमरा- शिव कुमार

“क्या आप धान की खेती कटोरियों में करेंगे? क्या बालकनी में रखे गमले में खेती कर लेंगे? या किसान अपनी जमीन पर खेती करेंगे?” किसान आंदोलन में अपने परिवार के साथ आए एक्टर और कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी (Gurpreet Ghuggi) ने ये सवाल उठाए हैं. उन्होंने 51 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग बार्डरों पर विरोध कर रहे किसानों की परेशानी पर अपना गुस्सा जाहिर किया.

बता दें कि दिल्ली के सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर पिछले 51 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं. तीन कृषि कानून को रद्द कराने की मांग लेकर हजारों किसान कड़कड़ाती ठंड में भी डटे हुए हैं.

क्विंट से बात करते हुए Ghuggi ने अपने कॉमेडी वाले स्टाइल में सरकार और उन लोगों को घेरा जो किसानों के खाने से लेकर उनकी गाड़ियों में घूमने पर सवाल उठाते हैं. घुग्गी ने कहा, “जो हम देख रहे हैं उससे हमारा मन दुखी हो जाता है. हमारे बुजुर्ग, जिन्हें घर में रहना है, वो चलें तो हम अपना हाथ रख दें उनके पांव के नीचे, लेकिन यहां उन्हें जमीन पर बैठे देखते हैं, इन हालातों में सोते देखते हैं तो मन रोता है हमारा.”

किसानों के पिज्जा खाने पर सवाल

बता दें कि अभी हाल ही में किसान आंदोलन में पिज्जा लंगर भी लगा था, जिसके बाद कई लोगों ने किसानों के पिज्जा खाने पर सवाल उठाए थे, इसी के जवाब में घुग्गी कहते हैं, 'कई लोग हैरान है कि यह कैसा प्रदर्शन है? जहां पिज्जा खाया जा रहा है. अरे बेवकूफों पिज्जा के लिए आटे से लेकर मैदा किसान की वजह से आता है, पिज्जा का बेस हो या उसपर पड़ने वाली टॉपिंग, सब्जी, चीज, सब किसान ही उगाते हैं, पैदा करते हैं.”

घुग्गी ने कटाक्ष करते हुए कहा, जिन्हें किसानों के पिज्जा खाने से तकलीफ है वो एक काम करें, हम सब पिज्जा खा जाते हैं, वो लोग पिज्जा का डब्बा ही खा लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×