ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन कितना ‘रावण’, कितना ‘पावन’? चेक करने वाला ‘ऐप’ मार्केट में

अगर ‘कबीर सिंह’ के सेक्सिस्ट जोक्स पसंद हैं, तो तुरंत डाउनलोड करें ये ऐप

Updated
फीचर
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट के ‘पाप-तोल’ शॉपिंग नेटवर्क में आपका स्वागत है! दशहरा के पावन अवसर पर, हम आपके लिए लेकर आए हैं सबसे लेटेस्ट इंवेन्शन 'रावण या पावन ऐप', जिसे खास पुरुषों के लिए बनाया गया है. ये ऐप आपको कुछ मिनटों में ही आपके रावण के बारे में बता देगा. अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें.

आपको क्यों डाउनलोड करना चाहिए ये ऐप?

अगर आप कबीर सिंह और हाउसफुल फ्रेंचाइजी जैसी फिल्मों के 'सेक्सिस्ट ह्यूमर' को एंजॉय करते हैं, या फिर कंसेंट का मतलब आपको बिल्कुल भी नहीं समझ आता और आप 'लड़की हां करे या ना, वो है मेरी किरण' जैसी बातों में यकीन रखते हैं, तो आपको तुरंत ये ऐप डाउनलोड कर लेना चाहिए.

कैसे काम करता है ये ऐप?

जब आपके अंदर का RAM (जिम्मेदार पुरुष) गायब हो जाएगा, तब आपका दिमाग अपने आप कंसेंट को ब्लॉक कर TSH (ठरक बढ़ाने वाले हॉर्मोन) को एक्टिवेट कर देता है. ये हॉर्मोन आपको यकीन दिलाते हैं कि हर महिला आपकी निजी संपत्ति है और आप जैसे चाहें उसके साथ पेश आ सकते हैं. ऐसे समय में, रावण या पावन ऐप आपको अलर्ट करेगा और शॉक देकर आपको वापस अच्छाई के पथ पर लेकर आएगा. इस शॉक से आपके अंदर की ठरक और रावण, दोनों खत्म हो जाएंगे.

अगर ‘कबीर सिंह’ के सेक्सिस्ट जोक्स पसंद हैं, तो तुरंत डाउनलोड करें ये ऐप
RAM (जिम्मेदार पुरुष) बनिए
(फोटो: द क्विंट)

कस्टमर्स रिव्यू

देश के हर कोने में लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं और रिजल्ट से काफी खुश हैं.

‘मेरे दोस्त वही सालों पुराने महिला-विरोधी जोक सुनाते रहते थे. फिर उन्हें इस ऐप का पता चला और उनकी जिंदगी ही बदल गई. अब वो मुझे इंस्पीरेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज भेजते हैं. ये भी एक प्रॉब्लम ही है, लेकिन मैं शिकायत नहीं कर रही हूं.’
एक लड़की, जो इस उम्मीद में है कि कभी तो जकरबर्ग फेसबुक से ‘others’ फोल्डर हटा देंगे
‘ये ऐप मैजिक की तरह है. पहले मेरा बॉस मुझे घर छोड़ने का कोई ऑफर देने का मौका नहीं छोड़ता था, लेकिन अब वो मुझे केवल वैष्णों देवी का प्रसाद ऑफर करता है.’
ऑफिस में बॉस के सेक्सिस्ट जोक से परेशान एक लड़की

हां, ये एक इमैजिनरी ऐप है और हम चाहते हैं कि कोई जल्द से जल्द ऐसे ऐप को डिजाइन करे. तो, जो भी इस आइिडया को चुरा कर इस ऐतिहासिक ऐप को बनाना चाहता है, वो ऐसा कर सकता है.

टैलेंट: अभिलाश थपलियाल, अभिनव नागर, बादशा रे, निकोल न्यूबी, अंकिता सिन्हा

स्क्रिप्ट: अभिनव नागर

कैमरा: संजय देब

कैमरा असिस्टेंट: गौतम शर्मा

एडिटर: आशीष मैक्यून

प्रोड्यूसर: दिव्या तलवार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×