ADVERTISEMENTREMOVE AD

सदी के सबसे लंबे चंद्रग्रहण से आपको फायदा होगा या नुकसान?

जानिए पूर्ण चंद्रग्रहण से जुड़ी हर बड़ी बात

Updated
फीचर
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बार 27 जुलाई को 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण पड़ रहा है. इसमें करीब 103 मिनट तक पूर्ण चंद्रग्रहण की स्थिति रहेगी. पूर्ण चंद्रग्रहण को अंग्रेजी में 'ब्लड मून' भी कहा जाता है. पूर्ण चंद्रग्रहण का मतलब है कि कुछ क्षेत्रों में चंद्रमा पूरी तरह दिखाई नहीं देगा.

भारतीय समयानुसार चंद्रग्रहण 27 जुलाई की रात 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होगा. आइए, जानते हैं 21वीं सदी के सबसे बड़े चंद्र ग्रहण के बारे में कुछ खास बातें.

इस साल कितनी बार चंद्रग्रहण?

चंद्र ग्रहण 27 जुलाई को पड़ रहा है. इस साल पांच चंद्रग्रहण संभावित थे. उनमें से इस चंद्र ग्रहण का काफी महत्व है. ये इसलिए भी महत्व रखता है, क्योंकि ये गुरु पूर्णिमा के दिन पड़ रहा है.

चंद्र ग्रहण 27 तारीख की रात 11 बजकर 54 मिनट पर शुरू होकर 28 तारीख को सुबह 3 बजकर 49 मिनट तक रहेगा. ये इस सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण माना जा रहा है.

पूर्ण चंद्रग्रहण कब होगा?

पूर्ण चंद्रग्रहण 1 बजकर 52 मिनट पर होगा. ये 1 बजे शुरू होकर 1 बजकर 52 मिनट तक चलेगा. पूर्ण चंद्रग्रहण की वजह से ये ग्रहण बहुत ज्यादा महत्व रखता है. 52 मिनट तक पूर्ण ग्रहण रहना अपने में बड़ी बात है. इसे अंग्रेजी में ब्लड मून भी कहा गया है.

चंद्रग्रहण पर क्या न करें?

चंद्रग्रहण पर लोग कई कामों से परहेज करते हैं. ऐसी मान्‍यता है कि ग्रहण के दौरान बाल काटना, बाल कटाना, शेविंग करना वर्जित है, ये सब नहीं करना चाहिए. इसी प्रकार सिलाई-कढ़ाई का काम, कपड़े काटने का काम, सब्जी काटने का काम नहीं करना चाहिए.

घर में पोंछा लगाना, झाड़ू लगाना ये भी नहीं करना चाहिए. इस दौरान खाना-पीना भी वर्जित है. ये नियम सामान्य यानी स्वस्थ लोगों के लिए हैं. बुजुर्ग और बच्चों पर ये लागू नहीं होता है.

चंद्रग्रहण के दौरान क्या करें?

ऐसी मान्‍यता है कि इस समय पर स्‍थ‍िर बैठकर भगवान का नाम जपना चाहिए. जो इष्ट देवता, कुलदेवता हैं, जो आपके गुरु हैं, उनके नाम को जपें.

कौन सी राशि वालों के लिए होगा लाभकारी

ज्योतिषीय गणनाओं के मुताबिक, ये चंद्र ग्रहण मेष, सिंह, वृष, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए लाभकारी रहेगा.

कौन सी राशि वालों को बरतनी होगी सावधानी

मकर, कुंभ, मिथुन राशि के लोगों को इस चंद्रग्रहण पर विशेष तौर पर सावधानी रखनी चाहिए. साथ ही दुष्प्रभावों से बचने के लिए उपाय करने चाहिए.

( इस वीडियो पर हमें ढेरों प्रतिक्रियाएं मिली हैं. आप सबका शुक्रिया! क्योंकि, कोई चीज अच्छी न लगे तो भी बता देना बेहतर होता है. क्विंट अपनी वैज्ञानिक और तरक्कीपसंद सोच पर गर्व महसूस करता है. चंद्रग्रहण के जिस वीडियो को लेकर ज्यादातर दर्शकों ने सवाल उठाए हैं, उसमें दिखाए गए उपायों या विचारों से क्विंट की भी सहमति हो, ये जरूरी नहीं. हालांकि, हम अपने दर्शकों से इतना जरूर कहना चाहेंगे कि इस तरह के कंटेंट को लेकर आगे हम और सावधानी बरतेंगे.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×