ADVERTISEMENTREMOVE AD

My वोट 2019: आ गया चुनाव, क्‍विंट की स्‍पेशल कवरेज से जुड़िए

जल्द होने जा रहे हैं 2019 के लोकसभा चुनाव और क्विंट आपके लिए लेकर आएगा ऐसी कवरेज जो पहले कभी नहीं की हुई.

Published
फीचर
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: पुनीत भाटिया

कैमरा: अभिषेक रंजन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2019 के लोकसभा चुनाव जल्द होने जा रहे हैं. क्विंट आपके लिए लेकर आएगा ऐसी कवरेज, जो पहले कभी नहीं हुई. इस चुनाव में नेताओं की नहीं, आपकी जगह होगी सबसे आगे. इसलिए क्विंट के इस इलेक्शन कवरेज का नाम है 'My वोट 2019' क्योंकि आपका वोट ही सब कुछ है.

0

2019 चुनाव का सोशल मीडिया पर खास असर है, क्योंकि ये लड़ाई फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर भी लड़ी जा रही है. 'सोशल दंगल' के जरिये, सभी 'तू तू-मैं मैं' की अपडेट आप तक पहुंचाएगा क्विंट और क्विंट हिंदी.

हम आप तक लेकर आएंगे देश के कोने-कोने से ऐसी खबरें, ऐसी स्टोरी, जो मेनस्ट्रीम मीडिया कवर नहीं करेगा.

इस चुनाव के सीजन में नेताओं के भाषण होंगे, कई बयान दिए जाएंगे. लेकिन 'वेबकूफ' सेक्‍शन के जरिए 'फेक न्यूज' की पड़ताल करने वाली हमारी टीम इन नेताओं का करेगी फैक्ट चेक. इससे आपको पता चलेगा कि नेताओं के इन दावों और बयानों में कितनी सच्चाई है या क्‍या ये है 'फेक न्यूज'.

चुनाव में बड़े-बड़े वादे भी होंगे. अगर आपको लगता है कि आपके एमपी या एमएलए ने 'जो वादा किया वो नहीं निभाया' तो यही वक्त है उनसे काम निकलवाने का. हमारे सिटिजन पत्रकारिता इनिशिएटिव 'My रिपोर्ट-क्या हुआ तेरा वादा' के जरिए आप नेताओं से पूछ सकते हैं अपने सवाल.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर्फ इतना ही नहीं, हमारी इलेक्शन कवरेज भारतीय वोटर के लिए है, तो हम दे रहे हैं मौका उन वोटरों को अपने मुद्दे उठाने का, जिन मुद्दों का उन पर खास असर पड़ता है. 'My वोट चौपाल' के जरिये हम भारतीय वोटरों को दे रहे हैं अपनी आवाज उठाने का मौका.

नेताओं ने बहुत कर ली अपनी बात, अब बारी आपकी है. अब नेता सुनेंगे और आप बोलेंगे. तो जुड़िए क्विंट हिंदी के 'चौपाल' से और सुनाइए अपनी आवाज, उठाइए अपने मुद्दे.

भारतीय लोकतंत्र में सरकार लोगों की है, लोगों से है और लोगों के लिए है. तो हम 2019 चुनाव को पूरी तरह लोकतांत्रिक बना रहे हैं. ये ऐसी कवरेज है, जहां आप अहम हैं और ये आपको जानकारी देने में मदद करेगा, ताकि आप वोट डालने से पहले रहें पूरी तरह अप-टू-डेट.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×