ADVERTISEMENTREMOVE AD

Video| क्या आपका पार्टनर ऐसे ‘ट्रस्ट चैलेंज’ के लिए तैयार है?

विश्वास अंग्रेजी में बोले तो ट्रस्ट बड़ी चीज है!

Published
फीचर
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: कुनाल मेहरा

कैमरापर्सन: शिवकुमार मौर्य

किसी भी सफल रिश्ते को बनाने, बरकरार रखने में कौन सी चीज सबसे ज्यादा अहमियत रखती है?

-विश्वास अंग्रेजी में बोले तो ट्रस्ट!

तो दिल्ली की सड़कों पर हमने घूम-घूम कर जोड़ों को पकड़ा, डरिए मत हम रोमियो स्कवायड से नहीं हैं. दरअसल हमने उन्हें ट्रस्ट फाॅल चैलेंज’ दिया और परखा कि इन जोड़ियों को एक-दूसरे पर कितना विश्वास है.!

0

ट्रस्ट फाॅल चैलेंज

ट्रस्ट फॅाल एक टीम बिल्डिंग एक्सरसाइज है जो टीम थिएटर और डांस ग्रुप में टीम मेंबर के बीच सामंजस्य बिठाने और उनका एक-दूसरे पर विश्वास बढ़ाने के लिए किया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें परफाॅर्मेंस के दौरान एक-दूसरे के साथ कई स्टंट करने होते हैं, जिसके लिए मन से डर निकालना जरूरी होता है कि उन्हें कोई चोट नहीं पहुंचेगी.

हमने ये कपल्स पर ट्राई किया. लेडीज ने गिरना चुना और उनके पार्टनर्स ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वो उन्हें गिरने नहीं देंगे बल्कि उन्हें बचा लेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोन की अदला-बदली

आजकल फोन हर किसी के सीक्रेट का खजाना होता है. इसमें बेकार सेल्फी, फेवरेट गाने से लेकर बहुत कुछ ऐसा होता है जो आप किसी से शेयर नहीं कर सकते.

इसलिए हमने कपल्स को कहा कि वो एक-दूसरे से फोन की अदला-बदली करें. हालांकि कपल्स ने हमें सरप्राइज करते हुए आसानी से एक-दूसरे से फोन बदल लिए.

रिलेशनशिप में खोया विश्वास वापस लौट सकता है?

गलती करना तो इंसान का स्वभाव है. लेकिन क्या रिलेशनशिप में भी ये मानकर कपल्स एक-दूसरे को माफ कर देते हैं? क्या रिलेशनशिप में एक बार टूटा विश्वास दोबारा लौट सकता है?

हमें इसके अलग-अलग जवाब मिले. कई कपल ने ये कहा कि गलती माफ कर देनी चाहिए, दूसरा मौका मिलना चाहिए. कुछ ने कहा कि गलती हो जाने पर फिर हमेशा उस इंसान पर शक की निगाह बनी रहती है.

हमने तो कई कपल्स को ट्रस्ट चैलेंज दिया उनके जवाब सुनें. अब आप भी इस वीडियो को देखिए और अपने पार्टनर को दीजिए ट्रस्ट चैलेंज.

ये भी देखें-

टिंडर की पेड सर्विस, देश में बढ़ रहा रोमांस का कारोबार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×