ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ट्यूबलाइट’ से ‘टॉयलेट’ तक देखें साल 2017 की फिल्मों के रिव्यू

जाने 2017 की बॉलीवुड फिल्मों का रिव्यू क्रिटिक्स स्तुति घोष के अंदाज में 

Updated
फीचर
4 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

2017 बॉलीवुड के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला साल रहा, कई बड़े स्टार वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लुढकती नजर आईं, तो वहीं दूसरी तरफ छोटे बजट की फिल्में थिएटर में भीड़ इकट्ठा करने में कमयाब रहीं. ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’, ‘न्यूटन’, ‘जग्गा जासूस’ और ‘ट्यूब लाइट’ जैसी फिल्में साल भर सुर्खियों में बनी रहीं. इन फिल्मों में से आप का दिल किस फिल्म पर आया ये तो हम नहीं जानते, लेकिन द क्विंट की क्रिटिक आपको साल भर चर्चाओं में रहीं फिल्मों के रिव्यूज से एंटरटेन जरूर करेंगी.

देखें 2017 की फेमस फिल्मों के रिव्यूज

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब हैरी मेट सेजल

रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ में अपना जलवा बिखेरने के बाद शाहरुख और अनुष्का शर्मा की जोड़ी एक बार फिर एक हटके लव स्टोरी ‘जब हैरी मेट सेजल’ में दिखी. अपनी कहानियों से हवाओं में प्यार की खुशबू बिखेरने वाले डायरेक्टर इम्तियाज अली की ये फिल्म एक पंजाबी लड़के और गुजराती लड़की के आस पास घूमती है.देखें फिल्म का रिव्यू

0

रईस

“दिन और रात तो इंसानों के होते हैं, शेरों का तो जमाना होता है”.

लंबे समय बाद ऐसी बेहतरीन डायलॉग वाली फिल्म आई है, जो सिंगल स्क्रीन पर फैंस की भीड़ जुटाने और लोगों को सिटियां बजाने पर मजबूर कर देगी.

फिल्म में पाकिस्तान मूल की एक्ट्रेस महिरा खान लीड रोल में नजर आईं. वहीं शाहरुख खान ‘रईस’ के रोल में स्क्रीन पर चार चांद लगाते नजर आए. फिल्म में बॉलीवुड का पूरा तड़का और मसाला मौजूद है. 70 के दशक का पूरा एंटरटेनमेंट टिकट के पूरे पैसे वसूल कर दिए. देखें रिव्यू

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लिपस्टिक अंडर माय बुर्का

क्रिटिक्स का मानना है कि लंबे समय बाद एक बेहतरीन फिल्म आई. हर फिल्म की तरह ये फिल्म भी अपनी ही परेशानियों के साथ आती है. सबसे पहली परेशानी कुछ और नहीं फिल्म का इंटरवल है. ये भी ऐसे समय में आता है, जब आप नहीं चाहते कि फिल्म को देखते वक्त अपनी आंख भी झपके.

दूसरी परेशानी है- फिल्म का अंत. वो क्या है ना, ये इतनी शानदार फिल्म है कि आप चाहते ही नहीं कि खत्म हो. फिल्म को इतने अच्छे तरीके से बनाया गया है कि आपको लगेगा कि फिल्म के खत्म होने तक हम भी सीधा जाकर एक लिपस्टिक ले आएं.देखें रिव्यू

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जुड़वा 2

'जुड़वा 2' फिल्म 20 साल पहले आई 'जुड़वा' का सीक्वल है, जिसमें सलमान खान ने डबल रोल किया था. 'जुड़वा 2' में इस बार सलमान की भूमिका वरुण धवन निभा रहे हैं. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू भी हैं. इतना ही नहीं फिल्म में सलमान का कैमियो भी है. देखें रिव्यू

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाफ गर्लफ्रेंड

‘हाफ गर्लफ्रेंड’ टाइटल की तरह ही काफी कुछ इस फिल्म को देखने के बाद आपको चिढ़चिढ़ाबना सकता है. शायद अर्जुन कपूर जब-जब बिहारी बोलने की कोशिश करते हैं तब आपको गुस्सा आए.

लेकिन सच में ये हाफ गर्लफ्रेंड करती क्या है? मूवी देखकर क्रिटिक्स को ये पता चल गया कि उसे क्या नहीं करना चाहिए! हाफ गर्लफ्रेंड को कभी घर से बाहर अकेले नहीं निकलने देना चाहिए क्योंकि उसे इलाज की जरूरत है एक हाफ ब्वॉयफ्रेंड की नहीं! देखें रिव्यू

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉयलेट एक प्रेम कथा

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा के जरिए निर्देशक नारायण सिंह ने समाज की एक बहुत बड़ी समस्या को उजागर किया है. फिल्म बताती है घर में महिलाओं के लिए टॉयलेट होना कितना जरूरी है. देखें रिव्यू

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्यूबलाइट

सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ रिलीज तो हुई, लेकिन फिल्म को देख आपकी बत्ती गुल हो जाएगी. फिल्म सलमान खान की है, लेकिन इसमें सोहेल की एक्टिंग उनसे बेहतर नजर आई है. पूरा रिव्यू जानने के लिए वीडियो देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइगर जिंदा है

लंबे समय से 'टाइगर जिंदा है' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे सल्लू भाई के फैंस को इस फिल्म ने निराश नहीं किया. सलमान और कटरीना की इस फिल्म को देखकर आप "टेस्टोस्टेरोन चार्ज करने वाली सवारी" जैसा महसूस करेंगे, जहां "मारधाड़ से भरपूर जासूसी थ्रिलर कहानी को बेहद बारीकी से उकेरा गया है". देखें रिव्यू

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूटन

राजकुमार स्टारर फिल्म न्यूटन बड़ी रिलीज थी. अमित मसूरकर की ‘न्यूटन’ में पंकज त्रिपाठी, रघुबीर यादव और संजय मिश्रा जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आएंगें. फिल्म देश के सिस्टम, डेमोक्रेसी और इलेक्शन जैसे मुद्दों पर आधारित है. एक्टिंग, एंटरटेनमेंट और ज्ञान... ये सब मिलेगा आपको इस फिल्म में. देखें पूरा रिव्यू.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जग्गा जासूस

अनुराग बसु की ये फिल्म किसी फेरीटेल की तरह है. फिल्म के ज्यादातर डायलॉग्स आपको बांधकर रखेंगे. एक बार आपने फिल्म की स्पीड और लय को पकड़ लिया, तो आप देखेंगे कि ये बॉलीवुड की आम लव स्टोरी से हटकर है.

कहानी जग्गा की है जो अपने हकलाने को छुपाने के लिए चुप रहता है. उसकी जिंदगी तब बदल जाती है, जब एक शख्स जग्गा को उसकी कमजोरी पर जीतना सिखाता है. ये शख्स जग्गा को गाने के लिए कहता है और वो वैसा ही करता है. यहां से शुरू होता है जग्गा जासूस का म्यूजिकल सफर.

अनुराग बासु के इस नजरिए ने रणबीर के किरदार में नई जान डाल दी है. रवि वर्मन की सिनेमेटोग्राफी और प्रीतम के गानों ने फिल्म को और खास बना दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिमरन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'सिमरन' की कहानी अमेरिका में रहने वाली 24 साल की संदीप कौर की रीयल लाइफ पर आधारित है, जो अपना कर्जा खत्म करने के लिए बैंक में चोरी करने लगती है.

यह भी देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनारकली ऑफ आरा

जब बॉलीवुड में बात महिलाओं के किरदार की होती है, तो बॉलीवुड अपनी अलग ही लय में बहता है. कभी जबरदस्त कहानियों के सहारे औरतों के मुद्दे को एक कदम आगे बढ़ता है, तो कभी कमजोर स्क्रिप्ट से दो कदम पीछे. महिलाओं के मुद्दे को आगे बढ़ाने वाली कहानियों में ही शुमार हो गई है ‘अनारकली ऑफ आरा’. अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पिंक’ की तरह ही यह फिल्म भी हमें 'असहमति' और 'ना' जैसे शब्दों का मतलब सोचने पर मजबूर करती है, लेकिन साथ ही इस फिल्म में कुछ कमियां भी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×