ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA प्रोटेस्ट: मां-पिता के इंतजार में वाराणसी की 15 महीने की बच्ची

वाराणसी में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया था

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने 15 महीने की पोती की तरफ इशारा करके शीला तिवारी बताती हैं कि आयरा रात को अचानक जग जाती है, और अपने माता पिता को खोजने लगती है, लेकिन उनको अपने पास न पाकर रोने लगती है.

शायद इस मासूम को अभी कुछ दिन और ऐसे ही इंतजार करना होगा, क्योंकि हाल ही में नागरिकता संशोधन के खिलाफ वाराणसी में हुए प्रदर्श के दौरान पुलिस ने इसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया था.

आयरा की दादी शीला तिवारी आगे बताती हैं,

“हम उसे ये कहते है की मम्मी-पापा काम पर गए हैं, जल्दी वापस आ जायेंगे.”

19 दिसंबर को, वाराणसी के बेनिया बाग इलाके में आयरा के माता-पिता नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल थे, जिस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

68 वर्षीय तिवारी ने कहा, "कभी-कभी हम उसे बताते हैं कि उसके माता-पिता काम पर चले गए हैं और जल्द ही वापस आएंगे ."

“लड़की अच्छे से खा भी नहीं रही, हमेशा अपने माता-पिता के बारे में सोचती रहती है. हम उसे झूठा दिलासा देते हैं, तब जाकर वो थोड़ा सा खाती है. ”
शीला तिवारी

तिवारी ने कहा कि आयरा के लिए अपने माता-पिता के पास न होना काफी मुश्किल है.

आयरा के माता-पिता एकता (32) और रवि शंकर (36) एक्टिविस्ट है, और एनजीओ, क्लाइमेट एजेंडा चलाते हैं. विरोध प्रदर्शन वाले दिन पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें वे भी शामिल थे. पुलिस के मुताबिक, एकता और रवि पर गंभीर आरोप हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×