ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरनेशनल म्यूजिक बैंड के नामों के मजेदार देसी वर्जन सुन लीजिए...

विदेशी बैंड्स को देसी स्टाइल में तो देखो

Updated
फीचर
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

देसी लोग हर जगह अपना देसीपन खोज ही लेते हैं, चाहे वो मोइतो हो, नूडल्स हो या फिर किसी की शादी में तरह-तरह के विदेशी पकवान. तो फिर उनके पसंदीदा म्यूजिक बैंड पीछे कैसे रहते?

0

अब हम आपको बताते हैं कि इंटरनेशनल म्यूजिक बैंड के नाम अगर देसी नाम से जाने जाते, तो क्या होता. जैसे 'द रोलिंग स्टोंस' को आप देसी भाषा में क्या कहेंगे? 'लुढ़कता पत्थर' है न? या फिर 'आर्कटिक मंकीज' को?

नहीं समझे? उन्हें 'बर्फीले बन्दर' कहेंगे.

'बैकस्ट्रीट बॉयज' अब दिल्ली के चांदनी चौक में आ चुके हैं और उन्हें लोग 'पिछली गली के लौंडे' के नाम से जानते हैं. वहीं 'रेड हॉट चिली पेपर' अब देसी सब्जी बन गया है, यानी 'गरम लाल शिमला मिर्च'.

खैर, ये सब तो थी मजाक की बात. हम सभी फैंस से माफी मांगते हैं, लेकिन कई ऐसे बैंड भी हैं, जिन्होंने अपने नाम भारत की संस्कृत और हिंदी भाषा से लिए हैं. मिसाल के तौर पर 'निर्वाण' एक संस्कृत शब्द है और 'निर्वाणा' एक मशहूर बैंड का नाम है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×