ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस: भारत इस स्थिति तक कैसे पहुंचा?

भारत इस स्थिति तक कैसे पहुंचा. कोरोना ने इस लहर में कितनी तेजी से पांव पसारे- आंकड़ों और ग्राफ से समझिए.

Updated
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है. सितंबर 2020 के बाद ये पहली बार है, जब 24 घंटे के अंदर कोरोना के एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में5 अप्रैल की सुबह तक कोरोना के 1,03,558 नए मामले सामने आए हैं.
भारत इस स्थिति तक कैसे पहुंचा. कोरोना ने इस लहर में कितनी तेजी से पांव पसारे- आंकड़ों और ग्राफ से समझिए.

16 सितंबर, 2020 को दैनिक मामले चरम पर थे, जब एक दिन में 97894 मामले आए थे.

भारत इस स्थिति तक कैसे पहुंचा. कोरोना ने पहली लहर की तुलना में इस बार कितनी तेजी से पांव पसारे- इसे आंकड़ों और ग्राफ से समझिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

18 मार्च के बाद कोरोना की रफ्तार

0

पहली लहर की तुलना में मामलों में तेजी से बढ़त

भारत इस स्थिति तक कैसे पहुंचा. कोरोना ने इस लहर में कितनी तेजी से पांव पसारे- आंकड़ों और ग्राफ से समझिए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 लाख मामलों में सबसे तेज बढ़त

भारत इस स्थिति तक कैसे पहुंचा. कोरोना ने इस लहर में कितनी तेजी से पांव पसारे- आंकड़ों और ग्राफ से समझिए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना से निपटने के लिए 16 जनवरी से वैक्सीनेशन ड्राइव जारी है. 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन दी जा रही है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक भारत में 4 अप्रैल 2021 तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,90,19,657 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,93,749 सैंपल 4 अप्रैल को टेस्ट किए गए.

लेकिन उपायों के बावजूद हम कोरोना को मात देने में पिछड़ रहे हैं. मौजूदा आंकड़े कोरोना की पहली लहर की तुलना में ज्यादा खतरनाक स्थिति के संकेत दे रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×