वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) को लेकर धरने पर बैठे पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल ने मंगलवार को दिल्ली में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. OROP के मुद्दे पर सरकार की निष्क्रियता को उजागर करने के लिए यह कठोर कदम पूर्व भारतीय सेना के जवान को उठाना पड़ा.
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने वेलफेयर ऑफ एक्स सर्विसमैन के विभाग को कहा है कि रिकॉर्ड की जांच करें और किशन ग्रेवाल की डिटेल्स उन्हें दे. आत्महत्या से दो दिन पहले किशन ग्रेवाल ने मनोहर पर्रिकर को एक पत्र लिखा था, जिसमे सरकार से यह गुजारिश की थी कि ओआरओपी को लेकर उनकी मांग पर सरकार ध्यान दे. हालांकि वह पत्र पर्रिकर को भेज नहीं सके थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)